रामगढ़, 19 मई (हि.स.)। भीषण गर्मी में रामगढ़ शहर में जल संकट गहराता जा रहा है। आम नागरिकों की सहायता के लिए इनर व्हील क्लब ने पहल की है। सोमवार को क्लब के द्वारा शहर के लिए लेप्रोसी कॉलोनी में पानी टंकी लगवाया गया। इससे वहां रहने वाले सैकड़ो लोगों को जल संकट से राहत मिलेगी। इस मौके पर क्लब की अध्यक्ष पिंकी पोद्दार, सचिव नवलजीत कौर, राजेंद्र कालरा, जसप्रीत कौर, प्रियंका जैन सहित अन्य लोग मौजूद थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश



