हाथरस।, 1 जनवरी (हि.स.)। क्षेत्र के गांव बीजलपुर में मासूम की छत से गिरकर मौत हो गई। सात वर्षीय बच्चा छत पर अन्य बच्चों के साथ लंगड़ी खेलते समय हादसे का शिकार हो गया। खेल के दौरान बच्चा छत से नीचे गिर गया। बच्चे की मौत से परिवार में हाहाकार मच गया।
गांव बीजलपुर निवासी रामकिशोर का सात वर्षीय बेटा संकेत अन्य बच्चों के साथ छत पर लंगड़ी खेल रहा था। खेलते समय अचानक उसका पैर फिसल गया और वह छत से नीचे गिर गया। बच्चे के गिरते ही साथ खेल रहे अन्य बच्चे चीखने-चिल्लाने लगे। उनकी आवाज सुनकर परिजन और अन्य ग्रामीण मौके पर पहुंचे। परिजन बच्चे को तुरंत सीएससी सादाबाद लेकर पहुंचे, लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बच्चे की मौत की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया। रामकिशोर मजदूरी कर अपने परिवार का पालन-पोषण करता है। मासूम की मौत से वह पूरी तरह से टूट गया है। मां का रो-रोकर बुरा हाल है। ग्रामीणों ने परिवार को सांत्वना दी, लेकिन घटना ने पूरे गांव को शोक में डाल दिया।
हिन्दुस्थान समाचार / मदन मोहन राना