रामगढ़ के पतरातू में अधिकारियों ने निकाली मतदाता जागरुकता रैली

जागरूकता रैली में शामिल अधिकारीमतदाताओं को इनविटेशन कार्ड देते अधिकारी

रामगढ़, 10 नवंबर (हि.स.)। विधानसभा चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी चंदन कुमार एवं एसपी अजय कुमार की उपस्थिति में रविवार को बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत पतरातू प्रखंड क्षेत्र में मतदाता जागरुकता रैली कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम के दौरान डीसी चंदन कुमार एवं एसपी अजय कुमार का ढोल-मांदर बजाकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत पतरातू प्रखंड कार्यालय से हुई। यहां नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मतदान की प्रति मतदाताओं को जागरुकता संदेश दिया गया। इसके उपरांत मतदाता रैली निकली गई, जो प्रखंड कार्यालय से पतरातू बस्ती होते हुए राजकीय संपोषित प्लस टू विद्यालय तक आयोजित की गई। यहां सभा आयोजित कर लोगों को बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र में 13 नवंबर को मतदान करने के लिये विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। साथ ही मतदाता जागरुकता आमंत्रण कार्ड देकर मतदान करने की अपील की गई।

कार्यक्रम के दौरान डीसी चंदन कुमार एवं एसपी अजय कुमार ने चुनाव अंकित तख्ती को रंग-बिरंगे गुब्बारे के साथ आसमान में छोड़ा। मतदाताओं से स्वच्छ व निष्पक्ष रूप से मतदान करने की अपील की। साथ ही उपस्थित सभी मतदाताओं को मतदाता जागरुकता शपथ भी दिलाई। कार्यक्रम के दौरान राजकीय संपोषित प्लस टू विद्यालय पतरातु के बच्चों ने मतदाता जागरुकता पेंटिंग डीसी व एसपी को भेंट दिया दिया। साथ ही बच्चों ने मतदाता जागरुकता के उद्देश्य से बनाए गए रंगोली का डीसी एवं एसपी ने अवलोकन किया गया। साथ ही सभी ने 13 नवंबर को मतदान करने के लिए संकल्प लिया।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से वरीय पदाधिकारी सह डीडीसी रोबिन टोप्पो, उप निर्वाचन पदाधिकारी रविंद्र कुमार गुप्ता, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ प्रभात शंकर, स्वीप नोडल पदाधिकारी इंदु प्रभा खालको, एसडीपीओ पतरातू पवन कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश

   

सम्बंधित खबर