राेहतक के गांवाें में मनरेगा  कार्यों का किया निरीक्षण

उपायुक्त ने विकास कार्यों में नियमानुसार सही गुणवत्ता की निर्माण सामग्री प्रयोग के दिए निर्देश

रोहतक, 11 जनवरी (हि.स.)। गांव रुडकी और बसाना में चल रहे विकास कार्यो को लेकर आईएएस अधिकारी ने निरीक्षण किया और इस बारे में रिपोर्ट तैयार की, मनरेगा के तहत किए जा विकास कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने विकास कार्यों में प्रयोग की जा रही निर्माण सामग्री का जायजा लिया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि निर्माण सामग्री की गुणवत्ता सही होनी चाहिए।

जिले के गांवों में विभिन्न विभागों द्वारा विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। उनमें मनरेगा के तहत भी गांव में विकास कार्य चल रहे हैं। नियमानुसार विकास कार्य होने और उनमें सही निर्माण सामग्री के प्रयोग के चलते डीसी श्री खड़गटा ने एसीयूटी अभिनव सिवाच को गांवों में निर्माण कार्यों का निरीक्षण करने के निर्देश दिए। डीसी के निर्देशानुसार एसीयूटी सिवाच शनिवार को गांव रुड़की और बसाना गांव पहुंचे। उन्होंने गांव रुड़की में खेतों में बनाए गए रास्तों और खेल स्टेडियम में लगाई गई टाइलों का जायजा लिया। इसी प्रकार से उन्होंने गांव बसाना के खेतों में बनाए जा रहे रास्तों और अन्य विकास कार्यों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पंचायत विभाग और मनरेगा के अधिकारियों को निर्देश दिए कि गांवों में नरेगा के तहत किए जा रहे विकास कार्य नियमों के अनुरूप हों। निर्माण कार्यों में नियमानुसार सही गुणवत्ता की सामग्री का प्रयोग किया जाए।

निर्माण सामग्री की गुणवत्ता में किसी प्रकार का समझौता नहीं होना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने निर्देश दिए कि विकास कार्य निर्धारित समय पर पूरे होने चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने निर्देश दिए कि गांव में सफाई व्यवस्था दुरुस्त हो। इसके लिए ग्रामीणों में जागरूकता लाई जाए। ग्रामीणों को समझाएं कि वे गलियों में कूड़ा कचरा ना डालें, क्योंकि यही गंदगी पानी निकासी की नालियों में जाती है, जिससे नालियां अवरुद्ध होती हैं। उन्होंने कहा कि गांव के विकास में ग्रामीणों की बहुत बड़ी भूमिका होती है। इस दौरान एसईपीओ हरिचंद गुप्ता, पीओ प्लानिंग करतार सिंह संबंधित एबीपीओ मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल

   

सम्बंधित खबर