अलवर में निर्वाचन अधिकारी ने किया रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के चेक पोस्टों का निरीक्षण
- Admin Admin
- Oct 17, 2024
अलवर, 17 अक्टूबर (हि.स.)। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलक्टर डॉ. आर्तिका शुक्ला ने गुरुवार काे रामगढ विधानसभा क्षेत्र में प्रशासन एवं पुलिस, आबकारी व परिवहन विभाग की टीम के साथ अंतरराज्यीय चेकपोस्ट नौगावां, गोविन्दगढ़-सिकरी मार्ग पर स्थित अंतर जिला चेक पाखसेड़ी एवं दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस हाइवे के शीतल कट चेकपोस्ट निरीक्षण कर रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव की तैयारी का जायजा लिया।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि रामगढ विधानसभा उप चुनाव को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं पारदर्शी सम्पन्न कराने के लिए भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों की सख्ती से पालना सुनिश्चित कराएं। उन्होंने निर्देश दिये कि चाक-चौबंद रहते हुए चेकपोस्टों पर वाहनों से गुजरने वाले वाहनों की सघन जांच करे तथा अवैध शराब, नकदी आदि पाए जाने पर नियमानुसार कार्रवाई करें। साथ ही जांच में सीसीटीवी कैमरे का भी उपयोग करें। उन्होंने निर्देश दिये कि चेकपोस्ट पर जांच आदि कार्य इस प्रकार संपादित करें कि आमजन को असुविधा नहीं होवे। उन्होंने रिटर्निंग अधिकारी रामगढ को निर्देशित किया कि चेकपोस्टों पर पर्याप्त संख्या में आवश्यक संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित की जावे। साथ ही समय-समय पर इनकी मॉनिटरिंग करें। उन्होंने रामगढ विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्रों में भी सभी मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होंने निर्देश दिये कि नाम निर्देशन पत्र भरने की प्रक्रिया की पूर्ण तैयारी सुनिश्चित करे। उन्होंने निर्देश दिये कि एफएसटी, एसएसटी आदि दल निरन्तर क्षेत्र की प्रभावी मॉनिटरिंग करते हुए गश्त पर रहे।
उन्होंने शीतल कट प्लाजा का निरीक्षण कर एनएचआई के परियोजना निदेशक से दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेस हाइवे पर हो रही दुर्घटनाओं आदि की जानकारी लेकर निर्देश दिये कि स्थानीय पुलिस व परिवहन विभाग के साथ समन्वय रखते हुए हाइवे पर अनाधिकृत रूप से खडे होने वाले ट्रकों के विरूद्ध कार्रवाई करे। ओवर स्पीड वाहनों के चालान करे। उन्होंने निर्देश दिये कि तकनीकी का उपयोग कर दुर्घटनाओं में रोकथाम लाए। उन्होंने जिला परिवहन अधिकारी को निर्देश दिये कि जिले में एक्सप्रेस हाइवे पर होने वाली दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए एनएचआई व पुलिस से समन्वय कर कार्य करे।
इस दौरान एडीएम द्वितीय योगेश डागुर, एनएचआई के परियोजना निदेशक पी.के कौशिक, जिला परिवहन अधिकारी सुरेश यादव, जिला आबकारी अधिकारी अर्चना जैमन, रिटर्निंग अधिकारी एवं उपखण्ड अधिकारी रामगढ़ सुरेंद्र प्रसाद, उपखण्ड अधिकारी गोविन्दगढ़ सुभाष यादव, पुलिस अधिकारियों सहित संबंधित अधिकारी मौजूद थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मनीष कुमार