सहरसा के सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के डिस्पैच का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण
- Admin Admin
- Oct 26, 2025
सहरसा, 26 अक्टूबर (हि.स.)। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी दीपेश कुमार द्वारा विधानसभा आम निर्वाचन के निमित्त जिलांतर्गत सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों से संबंधित डिस्पैच सेंटर, वज्रगृह एवं मतगणना कक्ष हेतु चिन्हित स्थल निरीक्षण किया गया।
इस क्रम में निर्वाचन कार्यों हेतु की गई व्यवस्थाओं का जायजा जिलाधिकारी ने लिया। उन्होंने पूर्व निर्देशित कार्यों के निष्पादन की समीक्षा की। उक्त अवसर पर निशांत अपर समाहर्ता सह निर्वाची पदाधिकारी 77-महिषी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र, कार्यपालक अभियंता (भवन प्रमंडल) सहित अन्य संबंधित उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार / अजय कुमार



