वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के कार्यालय के बाहर दरोगा और सिपाही भिड़े,मारपीट

झांसी, 20 जनवरी (हि.स.)। इंस्पेक्टर द्वारा खुद की सुरक्षा के लिए डायल 112 का मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ था कि सोमवार की दोपहर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय के बाहर दरोगा और सिपाही के बीच कहासुनी के बाद मारपीट हो गई। दोनों ने एक-दूसरे पर जमकर लात-घूसे बरसाए। इस बीच साथी पुलिसकर्मियों ने दोनों को छुड़ाने की काफी कोशिश की। लेकिन छुड़ाने के बाद भी बार-बार दोनों एक-दूसरे से भिड़ते रहे।

पुलिसकर्मियों के मुताबिक, दरोगा और सिपाही के बीच किसी डॉक्यूमेंट्स को लेकर बहस हुई थी। देखते-देखते बहस इतनी बढ़ गई कि दोनों अपना आपा खो बैठे। एक-दूसरे को पकड़ लिया फिर मारपीट शुरू कर दी। वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने किसी तरह मामला शांत कराया। पुलिस अधिकारी पूरे मामले में जांच की बात कह रहे हैं।

सोमवार को एसएसपी कार्यालय में तैनात सिपाही अनुज कुमार कार्यालय में बैठ कर कार्य कर रहा था। इसी दौरान बांदा जीआरपी में तैनात दरोगा संदीप यादव वहां पहुंचा। किसी दस्तावेज को लेकर दोनों में पहले तू-तू मैं-मैं हुई। इसके बाद विवाद बढ़ गया। दोनों कार्यालय के बाहर आ गए। एक-दूसरे से गाली-गलौज करते हुए मारपीट करने लगे। यह देख वहां अन्य पुलिसकर्मी भी आ गए। इसके बाद दोनों को अलग किया गया।

एसएसपी ने बताया कि अनुशासन तोड़ने और जनता में पुलिस की छवि को धूमिल करने के लिए एसपी जीआरपी को एक रिपार्ट प्रेषित की जा रही है। पुलिस कार्यालय में नियुक्त सिपाही के खिलाफ भी आवश्यक दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। पैसों के आरोपों के संबंध में जांच की जा रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / महेश पटैरिया

   

सम्बंधित खबर