नैक ग्रेडिंग के आधार पर पुरस्कृत होंगे उच्च शिक्षण संस्थान

-नैक एक्रीडेटेड महाविद्यालयों को मिलेगी 5 से 10 लाख की धनराशि

देहरादून, 21 मार्च (हि.स.)। राज्य सरकार ने नैक एक्रीडेटेट और एनआईआरएफ रैंकिंग प्राप्त राजकीय विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों को पुरस्कृत करने का ऐलान किया जाएगा। इन राजकीय शिक्षण संस्थानों को सरकार नैक ग्रेडिंग के आधार पर 5 से 10 लाख रुपये तक की पुरस्कार राशि देगी। इस संबंध में उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत के अनुमोदन के उपरांत शासन स्तर से शासनादेश जारी कर दिया गया है।

शुक्रवार काे उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि प्रदेश के नैक एक्रीडेटेड और एनआईआरएफ रैंकिंग में स्थान प्राप्त करने वाले उच्च शिक्षण संस्थानों को प्रोत्साहित किया जाएगा। इसके तहत इन संस्थानों को ग्रेडिंग के आधार पर 5 से 10 लाख रुपये तक की पुरस्कार राशि दी जाएगी। राज्य सरकार ने यह कदम प्रदेश में शिक्षा की गुणवत्ता में वृद्धि और सकारात्मक प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा देने के दृष्टिगत उठाया है।

उन्होंने बताया कि प्रदेश में उच्च शिक्षा विभाग के अंतर्गत संचालित राजकीय महाविद्यालयों और राज्याधीन विश्वविद्यालयों को नई शिक्षा नीति-2020 के प्रावधानों के अनुरूप विभिन्न स्तरों पर सुदृढ़ किया जा रहा है। इसके साथ ही राजकीय उच्च शिक्षण संस्थानों में नैक मूल्यांकन एवं राष्ट्रीय संस्थान रैंकिंग फ्रेमवर्क (एनआईआरएफ) रैंकिंग को बढ़ावा देकर सकारात्मक प्रतिस्पर्धा का वातावरण तैयार किया जा रहा है ताकि प्रदेश के युवाओं को गुणवत्तापूर्ण व रोजगारपरक शिक्षा मिल सके।

उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने इस बार नैक व एनबीए प्रत्यायनित तथा एनआईआरएफ रैंकिंग प्राप्त महाविद्यालयों एवं विश्वविद्यालयों को ग्रेडिंग के आधार पर पुरस्कृत करने का निर्णय लिया है। जिसके तहत नैक ग्रेड बी प्राप्त करने वाले शिक्षण संस्थान को 5 लाख, बी प्लस 6 लाख, बी डबल प्लस को 7 लाख की पुरस्कार राशि दी जाएगी। इसी प्रकार ग्रेड ए प्राप्त करने वाले संस्थान को 8 लाख, ए प्लस को 9 लाख और ए डबल प्लस ग्रेड प्राप्त करने वाले संस्थान को 10 लाख की पुरस्कार राशि दी जाएगी, जबकि राज्य विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालयों द्वारा एनआईआरएफ रैंकिंग में श्रेष्ठ 200 संस्थानों में आने और एनबीए रैंकिंग में 675 अंक या इससे अधिक अंक प्राप्त करने पर 10 लाख की पुरस्कार राशि संस्थान को दी जाएगी। इसके अलावा उन विश्वविद्यालयों को जो विशिष्ट विषय शाखा वर्ग में एनआईआरएफ रैंकिंग में टॉप 100 में जगह बनाते हैं तो उन्हें सरकार की ओर से 5 लाख की पुरस्कार राशि प्रदान की जाएगी। इस संबंध में शासन स्तर से राज्य विश्वविद्यालयों के कुलपतियों एवं निदेशक उच्च शिक्षा को आदेश जारी कर दिए गए हैं, ताकि नैक प्रत्यायनित राजकीय महाविद्यालयों एवं विश्वविद्यालयों को पुरस्कृत किया जा सके।

उच्च शिक्षा विभाग के मुताबिक प्रदेश में अब तक 71 उच्च शिक्षण संस्थानों का नैक प्रत्यायनन हो चुका है। जिसमें 44 राजकीय महाविद्यालय, 10 अशासकीय अनुदानित महाविद्यालय, 3 राज्य विश्वविद्यालय, 6 निजी विश्वविद्यालय, 2 डीम्ड विश्वविद्यालय तथा 6 निजी महाविद्यालय शामिल हैं।

नैक एक्रीडेटेड इन महाविद्यालयों व विश्वविद्यालयों को मिलेगी राशिराज्य सरकार इस वर्ष प्रदेश के नाै विभिन्न नैक एक्रीडेटेड राजकीय महाविद्यालयों को प्रोत्साहन पुरस्कार राशि देगी। जिसमें राजकीय महाविद्यालय लम्बगांव, जैंती, नैनबाग, कण्वघाटी कोटद्वार, अमोड़ी, बेरीनाग, चिन्यालीसौड, कपकोट और राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय जयहरीखाल शामिल है। नैक ए ग्रेड प्राप्त करने वाले दून विश्वविद्यालय को भी सरकार पुरस्कार शामिल से सम्मानित करेगी। कुमाऊं विश्वविद्यालय के फार्मेसी विभाग की ओर से एनआईआरएफ रैंकिंग में 62वीं रैंक प्राप्त करने पर विश्वविद्यालय को भी प्रोत्साहन पुरस्कार राशि से शीघ्र सम्मानित किया जायेगा।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश कुमार

   

सम्बंधित खबर