संस्थागत प्रसवः बेलरगांव पीएचसी रहा प्रथम

समूह में खड़े हुए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बेलरगांव के कर्मचारी।

धमतरी, 12 मई (हि.स.)। धमतरी जिले के नगरी ब्लाॅक के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बेलरगांव ने संस्थागत प्रसव में पहला स्थान हासिल किया है। नगरी ब्लाक में कुल 40 गांव आते हैं। यहां लगभग 38 हजार की आबादी रहती है। इन सभी को स्वास्थ्य सुविधा देने वाला बेलरगांव का पीएचसी अब सबसे अव्वल बन गया है। शासन के निर्देश पर हर साल अप्रैल से मार्च तक 120 संस्थागत प्रसव का लक्ष्य तय होता है। वर्ष 2024-25 में यह लक्ष्य पूरा कर लिया गया।

डाॅ. जय किशन नाग के नेतृत्व में 120 प्रसव कराकर नया रिकार्ड बनाया गया। एक साल पहले यहां मातृ मृत्यु दर चार थी। डा नाग की रणनीति से इसमें कमी आई। मितानिन, फील्ड स्टाफ और नसों ने गर्भवती महिलाओं के घर-घर जाकर नियमित जांच की। इससे मातृ मृत्यु दर घटकर एक प्रतिशत पर आ गई। बेलरगांव पीएचसी में प्रसव से पहले और बाद में महिलाओं को पूरी चिकित्सा सुविधा दी जा रही है। यहां के अधिकारी, नर्सिंग स्टाफ और फील्ड कर्मचारी शासन की योजनाओं को सही ढंग से चला रहे हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा

   

सम्बंधित खबर