डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के निर्देश
- Admin Admin
- Aug 13, 2025
जयपुर, 13 अगस्त (हि.स.)। शहर में डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण व्यवस्था को बेहतर और प्रभावी बनाने के लिए जयपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड की ओर से महत्वपूर्ण कदम उठाए जा रहे हैं।
सीईओ डॉ. निधि पटेल ने अधिकारियों की बैठक में स्पष्ट निर्देश दिए कि कचरा संग्रहण व्यवस्था शत-प्रतिशत सुनिश्चित की जाए और गलियों में भी सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ किया जाए। बैठक में हूपर से संबंधित कंपनी प्रतिनिधियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा गया कि लापरवाही बरतने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। हूपर में हेल्पर की समस्या का समाधान किया जाए और वार्डों में समय पर कचरा उठाया जाए। वर्तमान में 80 प्रतिशत कचरे के ओपन डिपो का निस्तारण किया जा रहा है, जिसे जल्द 100 प्रतिशत करने का लक्ष्य रखा गया है।
सीईओ डॉ. पटेल ने कहा कि स्मार्ट सिटी और बाजार क्षेत्रों में लगे कैमरों से लगातार मॉनिटरिंग की जाए और कचरा फेंकने वालों के खिलाफ चालान की कार्रवाई तेज की जाए। देर रात तक खुली रहने वाली और कचरा फैलाने वाली दुकानों को चिन्हित कर उन पर एक्शन लेने के निर्देश दिए गए।
मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षकों और स्वास्थ्य निरीक्षकों को पूरे वार्ड में घूमकर सफाई व्यवस्था की मॉनिटरिंग करने के आदेश भी जारी किए गए। बैठक में नगर निगम और स्मार्ट सिटी के अधिकारी मौजूद रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश



