बाड़मेर में शाम को 5 बजे के बाद सभी मार्केट बंद रखने के निर्देश, सुबह 6 बजे तक ब्लैक आउट लागू
- Admin Admin
- May 09, 2025

बाड़मेर, 9 मई (हि.स.)। बाड़मेर जिला प्रशासन ने शुक्रवार काे एक आदेश जारी करते हुए शाम को 5 बजे के बाद जिले के सभी मार्केट बंद रखने के निर्देश दिए हैं, साथ ही शाम 6 बजे से सुबह 6 बजे तक ब्लैक आउट लागू रहेगा। सभी घरों और प्रतिष्ठानों की सभी लाइटें बंद की जाएंगी। सड़कों पर वाहनों के आवागमन पर पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा। इस दौरान दुपहिया, तिपहिया और चौपहिया वाहन रातभर बंद रहेगा। वहीं डिफेंस एरिया के पास 5 किलोमीटर के दायरे में पूरी तरह नो एंट्री रहेगी। संदिग्ध व्यक्ति इस इलाके में नजर आने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। वहीं जिले में ड्रोन का संचालन पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा। आतिशबाजी व पटाखों पर भी पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया। जिला प्रशासन ने लोगों से नियमों का पालन करने की अपील की है।
प्रशासन का कहना है कि सुरक्षा कारणों से बेहद जरूरी कदन उठाए गए हैं। इसलिए आमजन से अपील की जाती है कि राष्ट्रीय सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सतर्कता के साथ शांति और सहयोग बनाएं रखें।
बाड़मेर जिले में सभी राजकीय और गैर राजकीय महाविद्यालय, सभी प्रकार के कोचिंग सेंटर्स और लाइब्रेरी में आगामी आदेश तक अवकाश घोषित किया है। जिला कलेक्टर टीना ढाबी ने सभी संस्था प्रधानों को निर्देशित किया है कि इन आदेशों की पालना सुनिश्चित की जाए। समस्त शैक्षणिक कार्मिक महाविद्यालय में उपस्थित रहकर विभागीय कार्यों का निर्वहन करेंगे। यह आदेश सम्पूर्ण बाड़मेर जिले में तुरंत प्रभाव से लागू होगा। इस आदेश का उल्लंघन करने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजीव