समेकित सहकारी विकास परियोजना की जिला स्तरीय बैठक में कई योजनाओं को मिली स्वीकृति
- Admin Admin
- Sep 24, 2025
दरभंगा, 24 सितम्बर (हि.स.)।
जिलाधिकारी कौशल कुमार की अध्यक्षता में समेकित सहकारी विकास परियोजना, दरभंगा से संबंधित जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक मंगलवार को आयोजित हुई।
बैठक में जिले के 8 पैक्स में 500 मीट्रिक टन क्षमता वाले गोदामों के निर्माण, 20 पैक्स को खाद-बीज व्यवसाय के लिए मार्जिन मनी, 3 पैक्स में चाहरदीवारी निर्माण और 1 पैक्स में मिनी डेयरी (भैंस) स्थापित करने की स्वीकृति दी गई।
जिलाधिकारी ने सभी कार्यों में गुणवत्ता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
इस अवसर पर उप निदेशक जनसंपर्क सत्येंद्र प्रसाद, जिला सहकारिता पदाधिकारी-सह- महाप्रबंधक (समेकित सहकारी विकास परियोजना), जिला कृषि पदाधिकारी, जिला मत्स्य पदाधिकारी, जिला पशुपालन पदाधिकारी एवं जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Krishna Mohan Mishra



