अंतर-राज्यीय युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम का शुभारंभ

गुवाहाटी में अंतर-राज्यीय युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम के शुभारंभ की तस्वीर।

- यह कार्यक्रम युवाओं में राष्ट्रीय एकता, सांप्रदायिक सौहार्द और भाईचारे की भावना को बढ़ाएगा: सांसद बिजुली कलिता मेधी

गुवाहाटी, 06 जनवरी (हि.स.)। भारत सरकार के युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय के तहत नेहरू युवा केंद्र संगठन द्वारा आयोजित अंतर-राज्यीय युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम का शुभारंभ आज गुवाहाटी लोकसभा क्षेत्र की सांसद बिजुली कलिता मेधी ने किया। यह कार्यक्रम 5 से 9 जनवरी तक पलटन बाजार, गुवाहाटी में आयोजित किया जा रहा है।

उद्घाटन समारोह में सांसद बिजुली कलिता मेधी ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम युवाओं के बीच राष्ट्रीय एकता, सांप्रदायिक सद्भाव और भाईचारे की भावना को मजबूत करेंगे। कार्यक्रम में गुवाहाटी नगर निगम की 31 नंबर वार्ड की पार्षद रत्ना सिंह भारद्वाज, नेहरू युवा केंद्र संगठन के राज्य निदेशक दीनबंधु साहा, नेताजी संघ के महासचिव राजीव दास और समाजसेवी राजश्री बोरा ने भी अपने विचार रखे।

कार्यक्रम के दौरान नेहरू युवा केंद्र, कामरूप के जिला युवा अधिकारी सयन शुक्ल वैद्य ने कार्यक्रम के उद्देश्य पर प्रकाश डाला और उपस्थित अतिथियों का स्वागत किया। इस पांच दिवसीय कार्यक्रम में अरुणाचल प्रदेश के तीन जिलों के 27 युवा प्रतिनिधि और असम के विभिन्न समुदायों के युवा हिस्सा ले रहे हैं।

कार्यक्रम में भाषाई और सांस्कृतिक आदान-प्रदान, शैक्षिक गतिविधियां, योगाभ्यास और क्षेत्र भ्रमण जैसे आयोजन होंगे। नेहरू युवा केंद्र, कामरूप के गणना एवं कार्यक्रम निरीक्षक जीवन चंद्र दलै ने बताया कि यह कार्यक्रम युवाओं को एकजुटता और सांस्कृतिक विविधता को समझने और अनुभव करने का अवसर प्रदान करेगा।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश

   

सम्बंधित खबर