राजौरी में रहस्यमयी मौतों की जांच के लिए अंतर-मंत्रालयी टीम आज जम्मू पहुंचेगी

जम्मू,, 19 जनवरी (हि.स.)। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आदेश पर गठित विशेषज्ञों की अंतर-मंत्रालयी टीम रविवार को राजौरी जिले के बुडडाल गांव का दौरा करने के लिए यहां पहुंचेगी, ताकि ‘रहस्यमय मौतों’ की जांच की जा सके। केंद्रीय गृह मंत्री ने केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, कृषि मंत्रालय, रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय और जल संसाधन मंत्रालय के विशेषज्ञों वाली एक अंतर-मंत्रालयी टीम के गठन का आदेश दिया। अधिकारियों ने बताया कि टीम बुडडाल गांव जाएगी, जहां अपने क्षेत्र के कुछ सबसे प्रतिष्ठित विशेषज्ञ हैं। इस अंतर-मंत्रालयी टीम को जम्मू-कश्मीर के फोरेंसिक विज्ञान, पशुपालन और खाद्य सुरक्षा विभाग सहायता प्रदान करेंगे। राजौरी जिले के कोटरंका उप-मंडल के बडडाल गांव के तीन परिवारों के बच्चों सहित सोलह लोगों की 8 दिसंबर से एक बीमारी के कारण मौत हो गई है, जिससे तेज बुखार, अत्यधिक पसीना आना, बेहोशी और मौत हो जाती है। देश की सर्वश्रेष्ठ प्रयोगशालाओं से प्राप्त नमूनों से पता चला है कि इन मौतों के लिए कोई वायरस या बैक्टीरिया जिम्मेदार नहीं है, जबकि विश्लेषण किए गए नमूनों में विषाक्त पदार्थ पाए गए हैं। जबकि यूटी सरकार ने राजौरी जिले की पुलिस से इन मौतों के आपराधिक पहलू की जांच करने को कहा है, क्योंकि गांव में सिर्फ तीन परिवार ही इन दुर्भाग्यपूर्ण मौतों से पीड़ित हैं। सात सदस्यों वाले एक परिवार ने अपने पांच सदस्यों को इस रहस्यमय बीमारी से खो दिया। स्थानीय स्वास्थ्य विभाग के विशेषज्ञों द्वारा बुडडाल और आस-पास के गांवों के 3,500 निवासियों की जांच करने के बाद प्रभावित परिवारों को अलग-थलग कर दिया गया है। राजौरी पुलिस ने एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया है और इन घटनाओं की जांच शुरू कर दी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता

   

सम्बंधित खबर