अंतरराज्यीय ड्रग तस्कर से 408 ग्राम हेरोइन के साथ किया गिरफ्तार
- Admin Admin
- Dec 26, 2024
जम्मू,, 26 दिसंबर (हि.स.)। ऑपरेशन संजीवनी के तहत मादक पदार्थों की तस्करी और मादक पदार्थों के सेवन के खिलाफ अपने अभियान को जारी रखते हुए जम्मू पुलिस ने बस स्टैंड पुलिस स्टेशन के अंतर्गत बीसी रोड पर एक ड्रग तस्कर याकूब अली पुत्र मीन मोहम्मद निवासी बाबू बारी होशियारपुर पंजाब से लाखों रुपये मूल्य की 408 ग्राम हेरोइन बरामद करके बड़ी सफलता हासिल की। एसडीपीओ सिटी नॉर्थ की कड़ी निगरानी और एसपी नॉर्थ के मार्गदर्शन और एसएसपी जम्मू की समग्र निगरानी में एसएचओ बस स्टैंड के नेतृत्व में पुलिस स्टेशन बस स्टैंड की एक पुलिस टीम ने बीसी रोड बस स्टैंड जम्मू में नाका ड्यूटी के दौरान विशिष्ट सूचना पर ड्रग तस्कर को गिरफ्तार किया। इस संबंध में थाना बस स्टैंड पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता



