सिरसा, 4 जुलाई (हि.स.)। स्थानीय पुलिस ने एक अंतरराज्यीय मोटरसाइकिल चोर गिरोह का पर्दाफाश कर गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनकी निशानदेही पर पांच चोरीशुदा मोटरसाइकिल भी बरामद किए हैं। डबवाली के स्पेशल स्टाफ प्रभारी अरविंद ने शुक्रवार काे बताया कि पकड़े गए आरोपियों की पहचान गुरप्यार सिंह उर्फ गुरी उर्फ एमपी पुत्र गुरलाभ सिंह निवासी शेरगढ़ व जीवन पुत्र लबु सिंह निवासी नगराना थाना संगरिया जिला हनुमानगढ़ राजस्थान के रूप में हुई है।
अरविंद ने बताया कि अजय कुमार निवासी डबवाली ने पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई कि उसने अपना मोटरसाइकिल बीती 23 जून को नगर परिषद कार्यालय के बाहर गली में खड़ा किया था और चोरी हो गया। जांच के दौरान पुलिस टीम ने गोल बाजार पुलिस के साथ मिलकर आरोपियों को चोरीशुदा मोटरसाइकिल के साथ काबू किया। आरोपियों ने प्रारंभिक पूछताछ के दौरान संगरिया हनुमानगढ व कोटकपूरा पंजाब से बाइक चोरी की चार वारदातें कबूल की हैं। पुलिस ने उनकी निशानदेही पर पांच मोटरसाइकिल भी बरामद कर लिए हैं। उन्होंने बताया कि आरोपियों गुरप्यार सिंह उर्फ गुरी उर्फ एमपी व जीवन को अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड पर लेकर गहनता से पूछताछ करके अन्य वारदातों बारे जानकारी हासिल की जाएगी।
आधा किलो अफीम बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार
पुलिस ने दो युवकों को सवा लाख रुपये की करीब आधा किलोग्राम अफीम व स्कॉर्पियो गाड़ी सहित काबू किया है। आरोपियों की पहचान अरविंद कुमार पुत्र सुभाष चंद्र निवासी अबूबशहर व नरेंद्र कुमार पुत्र दलीप सिंह निवासी जंडवाला जाटान के रूप में हुई है। एएनसी स्टाफ प्रभारी सूबे सिंह ने बताया कि पुलिस को सूत्रों से सूचना मिली कि दो युवक अपनी गाड़ी में नशा तस्करी का काम करते हैं और आज भी नशा तस्करी की फिराक में है। सूचना पाकर पुलिस ने गांव गंगा से गांव जंडवाला बिश्नोईयां रोड पर नाकाबंदी शुरू की तो कुछ समय बाद एक स्कॉर्पियो गाड़ी आती दिखाई दी। पुलिस ने गाड़ी को रूकवा कर गाड़ी में सवार दोनों युवकों को काबू करके तलाशी ली तो आरोपियों के कब्जे से अफीम बरामद हुई।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Dinesh Chand Sharma



