इंटरमीडिएट परीक्षा में थरूहट की बेटी प्रिया ने बिहार टॉपर बनकर क्षेत्र का किया नाम रोशन
- Admin Admin
- Mar 25, 2025

पश्चिम चम्पारण (बगहा),25मार्च(हि.स.)।वाल्मीकि नगर थाना क्षेत्र के चंपापुर गोनौली पंचायत के घुमाव टांड़ निवासी प्रिया जायसवाल पिता संतोष जायसवाल ने बिहार इंटरमीडिएट परीक्षा में साइंस से बिहार टॉपर बन कर क्षेत्र का नाम रौशन किया है। प्रिया ने इंटरमीडिएट में साइंस में 484 अंक प्राप्त कर बिहार में अव्वल हुई है, जिससे जिला सहित ग्रामीणों में खुशी है।
बताते चले की प्रिया के पिता संतोष जयसवाल एक किसान हैं और आटा चक्की मिल चला कर अपने जीवकापार्जन करते हैं। मां रीमा देवी हाउस वाइफ है।प्रिया फिलहाल कोटा में रहकर मेडिकल की तैयारी कर रही है। उनकी सफलता से पूरे परिवार में खुशी का माहौल है। छात्रा प्रिया शुरू से ही पढ़ाई में मेधावी रही है।
प्रिया का कहना है कि वह रोजाना 8 से 10 घंटे की पढ़ाई करती है। इस वक्त उसका पूरा ध्यान नीट और मेडिकल प्रवेश परीक्षा पास कर एमबीबीएस में दाखिला लेने पर है और वह डाक्टर बन कर समाज की सेवा करना चाहती है। इससे पूर्व मैट्रिक के एग्जाम में भी पूरे बिहार में आठवां स्थान प्राप्त की थी। बिहार टॉपर बनने पर प्रिया के घर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।मां पिता सहित अन्य लोग बच्ची को मिठाई खिला कर अपने खुशी का इजहार कर रहे हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/अरविंद नाथ तिवारी
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अरविन्द नाथ तिवारी