संदिग्ध परिस्थिति में गाेली लगने से इंटर के छात्र की मौत,पुलिस छानबीन में जुटी
- Admin Admin
- Apr 22, 2025

वाराणसी,22 अप्रैल (हि.स.)। जिले के शिवपुर थाना क्षेत्र के चांदमारी खुशहाल नगर स्थित ज्ञानदीप स्कूल के समीप मंगलवार को इंटर के एक छात्र को संदिग्ध परिस्थिति में गोली लग गई। छात्र को आनन—फानन में अस्पताल पहुंचाया गया। जहां उसकी इलाज शुरू होने के पहले ही मौत हो गई। बंद कमरे में छात्र की कनपटी में गोली कैसे लगी, पुलिस छानबीन में जुट गई है। मृत छात्र की पहचान मरूई थाना सिंधौरा वाराणसी निवासी हेमंत के रूप में हुई। मृत छात्र के पिता अधिवक्ता कृपाशंकर सिंह की तहरीर पर पुलिस ज्ञानदीप स्कूल के निदेशक,उनके बेटे सहित स्कूल के प्रिंसिपल के खिलाफ केस दर्ज करने की कार्रवाही में जुट गई है। डीसीपी वरुणा प्रमोद कुमार ने पत्रकारों को बताया कि कमरा बंद था। उसके बाहर कैमरा लगा है। इसके जरिये छानबीन की जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही डीआईजी राजेश कुमार, एडीसीपी नीतू कात्यायन, एसीपी विदुष सक्सेना और एसीपी क्राइम श्रुति श्रीवास्तव,फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंच गई। मृत छात्र के परिजनों का आरोप है कि स्कूल के प्रिंसिपल ने लड़के को बुलाया था। उसने अपने पिस्टल से कनपटी पर गोली मारी है।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी