गनौर की अंतरराष्ट्रीय मंडी 2026 में बनकर होगी तैयार: मनोहर लाल

-गन्नौर को मिलेगी अलग पहचान, आमदनी

के नए द्वार खुलेंगे: विधायक देवेंद्र कादियान

सोनीपत, 2 मार्च (हि.स.)। केंद्रीय

मंत्री मनोहर लाल ने रविवार को अंतरराष्ट्रीय फल-फूल एवं बागवानी मार्केट दौरा किया

और इस मौके पर कहा कि इसका निर्माण 400 दिनों में पूरा होगा। साल 2026 में यह मंडी

पूरी तरह तैयार हो जाएगी। इस मंडी से किसानों को अपने उत्पादों को बेचने के लिए बड़ा

और आधुनिक प्लेटफार्म मिलेगा, जिससे उनकी आमदनी में वृद्धि होगी।

केंद्रीय

मंत्री मनोहर लाल ने करनाल में निकाय चुनाव में मतदान करने के बाद दिल्ली जाते समय

गन्नौर में राष्ट्रीय राजमार्ग-44 के पास बन रही इस मंडी का अचानक दौरा किया। उन्होंने

निर्माण कार्यों की प्रगति का जायजा लिया और कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए।

इस

दौरान उन्होंने सिंचाई व बिजली निगम से जुड़ी विभिन्न समस्याओं की जानकारी ली और

संबंधित विभागों के अधिकारियों को समाधान के निर्देश दिए। मंडी में बिजली की हाईटेंशन

लाइन को ऊपर उठाने का निर्णय लिया गया। इस निरीक्षण के दौरान गन्नौर विधायक देवेंद्र

कादियान भी उनके साथ मौजूद रहे।

मनोहर

लाल ने कहा कि यह मंडी काफी समय से लंबित थी, लेकिन भाजपा सरकार इसे जल्द पूरा करने

के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने बताया कि यह एशिया की सबसे बड़ी बागवानी मंडी होगी,

जिससे किसानों, फल-सब्जी उत्पादकों, व्यापारियों और आम जनता को व्यापक लाभ मिलेगा।

537 एकड़ में विकसित हो रही इस मंडी में देशभर के 14 राज्यों से माल पहुंचेगा, जिससे

हजारों लोगों को रोजगार मिलेगा। यहां आधुनिक सुविधाएं जैसे सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट,

सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट और वाटर ट्रीटमेंट प्लांट बनाए जा रहे हैं। 17 शेड बनाए

जाएंगे, जिनमें पूरी तरह वातानुकूलित फूल मार्केट और मत्स्य मार्केट शामिल होंगी। वाहनों

के लिए पार्किंग और वर्कशॉप भी बनाई जाएगी।

विधायक

देवेंद्र कादियान ने कहा कि इस मंडी के निर्माण से गन्नौर को एक नई पहचान मिलेगी और

स्थानीय लोगों के लिए रोजगार और व्यापार के नए अवसर खुलेंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना

   

सम्बंधित खबर