ऋषिकेश में 1 से 7 मार्च तक अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव, तैयारियों में जुटा पर्यटन विभाग
- Admin Admin
- Feb 13, 2025
पर्यटन मंत्री ने दिए स्थानीय कलाकारों व योगाचार्यों को शामिल करने के निर्देश
देहरादून, 13 फरवरी (हि.स.)। प्रदेश के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने ऋषिकेश में 1 से 7 मार्च तक होने वाले अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव की तैयारियों और उसकी रुपरेखा को लेकर अधिकारियों के साथ गुरुवार काे बैठक की। बैठक में पर्यटन मंत्री ने अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव की रूपरेखा, प्रबंधन और व्यस्थाओं को लेकर चर्चा की।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि महोत्सव में आम लोगों की अधिक से अधिक भागेदारी तय करें। उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव के आयोजन में योग, ध्यान, स्वास्थ्य और तंदुरुस्ती से जुड़े कई कार्यक्रमों का आयोजन करें, ताकि विदेशों से आनेव वाले योगाचार्य कार्यक्रम से प्रभावित हों। बैठक में पर्यटन सचिव सचिन कुर्वे, एसीईओ अभिषेक रोहेला, जीएमवीएन के प्रबंध निदेशक विशाल मिश्रा, विशेष कार्य अधिकारी सतीश बहुगुणा आदि मौजूद रहे।
------------
हिन्दुस्थान समाचार / Vinod Pokhriyal



