मुख्यमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना 'इंटरनेशनल कन्वेंशन व एग्जिबिशन सेंटर' का लखनऊ में होगा निर्माण
- Admin Admin
- Apr 11, 2025

लखनऊ, 11 अप्रैल (हि . स.)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की महत्वाकांक्षी योजना इंटरनेशनल कन्वेंशन व एग्जिबिशन सेंटर का लखनऊ में निर्माण होने जा रहा है। नियोजन विभाग की देखरेख में अवध विहार योजना में इंटरनेशनल कन्वेंशन व एग्जिबिशन सेंटर का विकास भविष्य की जरूरतों के अनुरूप होगा। 10 हजार लोगों की कुल क्षमता वाले इंटरनेशनल एग्जिबिशन व कन्वेंशन सेंटर का निर्माण 1.32 लाख स्क्वेयर मीटर क्षेत्र में होगा। इसमें 2500 लोगों के बैठने की क्षमता वाले ऑडिटोरियम समेत चार एग्जिबिशन हॉल समेत विभिन्न प्रकार के निर्माण व विकास कार्यों को 18 महीने की अवधि में पूर्ण किया जायेगा।
नियोजन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार अवध विहार योजना के अंतर्गत बनने वाले इंटरनेशनल कन्वेंशन व एग्जिबिशन सेंटर के निर्माण व विकास कार्यों में 1058.22 करोड़ रुपए (जीएसटी अतिरिक्त) की धनराशि खर्च की जाएगी। ऐसे में, निर्माण व विकास कार्यों से जुड़ा हर एक कार्य उच्च गुणवत्तापूर्ण तथा वैश्विक मानकों के अनुरूप हो, इस पर विशेष रूप से फोकस किया जा रहा है। इंटरनेशनल कन्वेंशन व एग्जिबिशन सेंटर का निर्माण पूरा होने पर यह देश के उन स्थानों में शामिल होगा, जो भविष्य में बड़े राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय आयोजनों की सफलतापूर्वक मेजबानी का माध्यम बनेगा। यही कारण है कि इंटरनेशनल कन्वेंशन व एग्जिबिशन सेंटर को अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त किया जाएगा, इसमें आधुनिक ऑडियो-विजुअल सिस्टम, विश्वस्तरीय डिजिटल पब्लिक एड्रेस सिस्टम के साथ ही 300 किलोवॉट पावर सौर ऊर्जा चालित पावर स्टेशन से भी युक्त करने की तैयारी है।
नियोजन विभाग द्वारा इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट व कंस्ट्रक्शन (ईपीसी) मोड पर सेंटर का निर्माण किया जाएगा। कन्वेंशन सेंटर व ऑडिटोरियम बिल्डिंग के बेसमेंट में बड़ी पार्किंग का निर्माण होगा, जिसमें टू व्हीलर, फोर व्हीलर समेत बसों व बड़े वाहनों की पार्किंग के लिए भी पर्याप्त जगह होगी। इसके अतिरिक्त, सर्विस रूम, ड्राइवर लाउंज, टॉयलेट ब्लॉक्स, वाकओवर पाथ-वे तथा 35 मीटर ऊंचाई वाले 4 क्लॉक टॉवरों का निर्माण किया जाएगा।
परियोजना के अनुसार मुख्य भवन के साथ ही परिसर में एडमिनिस्ट्रेशन समेत विभिन्न प्रकार के ब्लॉक का निर्माण किया जाएगा। इसके साथ ही, परिसर की चारदीवारी को स्लाइडिंग गेट्स युक्त बनाया जाएगा। परिसर में उत्तम प्रकाश व्यवस्था, वातानुकूलन व्यवस्था और हरियाली सुनिश्चित की जाएगी। इसके अतिरिक्त, सीसीटीवी सर्विलांस सिस्टम, वॉटर व सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट, एलईडी वॉल, इनडोर-आउटडोर डिजिटल साइनेजेस, एक्स-रे बैगेज स्कैनर, कस्टमाइज्ड आर्ट वर्क, वाईफाई, फायर फाइटिंग यूनिट तथा इंटीग्रेटेड बिल्डिंग मैनेजमेंट सिस्टम जैसी सुविधाओं से युक्त किया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार / श.चन्द्र