अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम जम्मू-कश्मीर सरकार की परियोजना नहीं है -उमर अब्दुल्ला
- Admin Admin
- Mar 25, 2025

जम्मू, 25 मार्च (हि.स.)। मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने आज सदन को आश्वासन दिया कि उनकी सरकार उनके पिछले कार्यकाल में बनाई गई प्रशासनिक इकाइयों के विकास के लिए प्रतिबद्ध है और यह सुनिश्चित करेगी कि समय के साथ आवश्यक बुनियादी ढांचे का निर्माण हो।
विधायक जी.ए. मीर के एक पूरक प्रश्न का उत्तर देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि मिनी सचिवालय डूरू का निर्माण 2018 में जेकेपीसीसी द्वारा 590 लाख रुपये की अनुमानित लागत से शुरू किया गया था। उन्होंने सदन को सूचित किया कि प्लिंथ स्तर तक काम पूरा हो गया है और तदनुसार आंशिक भुगतान किया गया है। हालांकि 1.5 करोड़ रुपये की एक विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार की गई है। पीडब्ल्यूडी द्वारा 598.91 लाख रुपये की परियोजना तैयार की गई थी लेकिन आवश्यक प्रशासनिक स्वीकृति (एए) और तकनीकी स्वीकृति (टीएस) प्रदान नहीं की गई है। कुल अनुमानित लागत 590 लाख रुपये में से जिला बजट 2017-18 के तहत 25 लाख रुपये की राशि जारी की गई थी जिसका उपयोग 39 लाख रुपये के कुल कार्य दावों के विरुद्ध किया गया है। कार्य प्लिंथ स्तर तक पूरा हो गया है। उन्होंने आगे कहा कि पीडब्ल्यूडी द्वारा 2021 में 598.91 लाख रुपये की संशोधित डीपीआर तैयार की गई थी लेकिन लागत वृद्धि के प्रभाव को देखते हुए इसे नवीनतम दरों की अनुसूची (एसओआर) के अनुरूप पुनर्मूल्यांकन की आवश्यकता है। इस पुनर्मूल्यांकन के पूरा होने के बाद अंतिम निर्णय लिया जाएगा।
मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने आज स्पष्ट किया कि जम्मू के बजालता में प्रस्तावित अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम जम्मू-कश्मीर सरकार द्वारा शुरू की गई परियोजना नहीं थी। विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि क्रिकेट स्टेडियम का प्रस्ताव जम्मू-कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन (जेकेसीए) द्वारा लाया गया था लेकिन यह मूर्त रूप नहीं ले सका। यह जम्मू-कश्मीर सरकार की परियोजना नहीं थी। इससे पहले शाम लाल शर्मा द्वारा उठाए गए मुख्य प्रश्न का उत्तर देते हुए युवा सेवा एवं खेल मंत्री सतीश शर्मा ने कहा कि जम्मू के बजालता में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की स्थापना के लिए युवा सेवा एवं खेल विभाग द्वारा ऐसा कोई प्रस्ताव नहीं था। मंत्री ने सदन को बताया कि जम्मू पूर्व विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों में खेल के मैदान उपलब्ध हैं जहां युवा सेवा एवं खेल विभाग के कर्मचारियों द्वारा पूरे वर्ष खेल गतिविधियां आयोजित की जाती हैं।
इन स्कूलों में जीजीएचएसएस मुबारक मंडी, एसआरएमएल परेड, जीएचएसएस सेंटर बेसिस, जीएचएसएस हरि सिंह, जीएचएसएस जुलाखा मोहल्ला, जीएचएस सिटी चौक, एचएसएस खाना चारगल, एचएस बैन बजालता और एचएस चक लार्गेन शामिल हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राधा पंडिता