अंतरराष्ट्रीय सेमिनार को सफल बनाने नवादा केएलएस कॉलेज में प्रचार्यों ने की बैठक

नवादा,27 सितम्बर (हि.स.)। नवादा नगर के प्रसिद्ध कन्हाई लाल साहू महाविद्यालय में प्राचार्य डॉक्टर शैलेज कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में शुक्रवार को त्रिवेणी सत्यभामा कॉलेज हिसुआ में आयोजित होने वाले अंतरराष्ट्रीय सेमिनार को सफल बनाने को लेकर नवादा जिले के सभी एंगीभूत तथा संबद्ध महाविद्यालयों के प्राचार्यों तथा उनके प्रतिनिधियों की बैठक संपन्न हुई।

मगध विश्वविद्यालय के कुलपति डॉक्टर एसपी शाही के निर्देश पर बैठक आयोजित किए गए थे । त्रिवेणी सत्यभामा महाविद्यालय के राजनीतिक विज्ञान के प्रो अंजनी कुमार ने बताया कि द इंडियन पालिटी ए क्रिटिकल अप्रेजल विषय पर अंतरराष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन 26 तथा 27 अक्टूबर 2024 को नवादा जिले के त्रिवेणी सत्यभामा कॉलेज हिसुआ में आयोजित किए जाएंगे। जिसकी सफलता के लिए कुलपति डॉ एसपी शाही के निर्देश पर बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में राजेंद्र मेमोरियल महिला महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर विनोद कुमार, कृषक महाविद्यालय देवधा के प्राचार्य डॉक्टर देवेंद्र कुमार , गिरीश कुमार,महिला कॉलेज वारिसलीगंज से डॉ रविन्द्र कुमार,पाण्डेय गंगौत के डॉ मनोज कुमार,नारदीगंज महाविद्यालय के प्राचार्य शशि भूषण सिंहव डॉ संजय कुमार ,सप्त ऋषि डिग्री कॉलेज रजौली के प्राचार्य डॉक्टर दिनेश कुमार, उपस्थित थे।

कन्हाई लाल साहू महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ श्रीवास्तव ने कहा कि नवादा जिले में आयोजित होने वाले अंतरराष्ट्रीय सेमिनार की व्यापक तैयारियां शुरू कर दी गई है ।जिसके लिए जिले के सभी महाविद्यालय के प्राचार्य को विशेष जिम्मेवारी दी जाएगी। 5 अक्टूबर को ही बैठक आयोजित की गई ।ताकि सेमिनार सफल हो सके। हिसुआ कालेज के डॉ अंजनी ने बताया कि नवादा जिले के इतिहास की पहली घटना है जब कोई अंतरराष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया जा रहा है। जो निश्चित तौर पर नवादा के शिक्षाविदों,छात्रों , अभिभावकों तथा नवादा जिले वासियों के लिए यह गौरव का विषय है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संजय कुमार सुमन

   

सम्बंधित खबर