अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की अभी से तैयारी में जुटा पतंजलि योगपीठ परिवार
- Admin Admin
- May 31, 2025

अररिया, 31 मई (हि.स.)।
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को है।योग दिवस पर योगाभ्यास को लेकर अभी से ही पतंजलि योगपीठ के योगाचार्य तैयारी में जुट गए हैं।
इसी कड़ी में शनिवार को जोगबनी के महेश्वरी गर्ल्स हाई स्कूल प्रांगण में 11 वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को लेकर छात्राओं को योगाभ्यास कराया गया। अभ्यास पतंजलि योगपीठ के प्रशिक्षित योगाचार्य जितेंद्र पूर्वी आर्य और पतंजलि योगपीठ के ब्रह्मचारी गुंजेशजी के मार्गदर्शन में हुआ।
स्कूल के प्रधानाचार्य किरण झा,सहायक रविंद्र सिंह के सहयोग से सभी बालिकाओं को ताड़ासन,वृक्षासन वक्रासन का अभ्यास कराया गया। राष्ट्रीय सेवक संघ के जोगबनी नगर संघ चालक प्रदीप साह और दीपक प्रमाणिक, आचार्य दीपक,सनोज यादव,मनोज यादव,सुमित राम आदि ने योगाभ्यास को लेकर सकारात्मक प्रयास किया।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर