पंजाब में बंद हो सकता है इंटरनेट! जानिए क्यों?

पंजाब के किसान 14 दिसंबर को शंभू बॉर्डर से दिल्ली की ओर कूच करेंगे। यह फैसला मंगलवार को शंभू बॉर्डर पर हुई बैठक में लिया गया। इसके बाद किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह जानकारी दी। इस मौके पर किसान नेता तेजवीर सिंह ने कहा कि 13 दिसंबर को इस आंदोलन को 10 महीने पूरे हो रहे हैं।

ऐसे में 13 तारीख को बड़ा जमावड़ा होगा। किसान नेताओं ने कहा कि जिस तरह हरियाणा में इंटरनेट सेवा बंद है, उसी तरह उन्हें पता चला है कि पंजाब के इलाके में भी बॉर्डर से डेढ़ किलोमीटर तक इंटरनेट बंद किया जा रहा है।

उन्होंने यह भी कहा कि सरकार की तरफ से अभी तक बैठक का कोई निमंत्रण नहीं मिला है। गौरतलब है कि मंगलवार को किसानों ने शंभू बॉर्डर पर सफाई अभियान चलाया था।

सरवन सिंह पंधेर का कहना है कि पुलिस की तरफ से दागे गए आंसू गैस के गोले अभी भी अपना असर दिखा रहे हैं। किसानों ने बॉर्डर पर फैली गंदगी को साफ किया। किसान 11 दिसंबर यानी आज सभी गांवों में धार्मिक स्थलों पर दल्लेवाल की रिकवरी के लिए अरदास करेंगे। इसके लिए रणनीति बनाई गई है। मंच से किसानों ने मांग की है कि ज्यादा से ज्यादा लोग मोर्चे पर पहुंचे ताकि संघर्ष को और तेज किया जा सके।

   

सम्बंधित खबर