मेधावी विधार्थियों को उपायुक्त ने किया सम्मानित

लोहरदगा, 2 जून (हि.स.)। झारखंड अधिविद्य परिषद (जैक ) की ओर से आयोजित विज्ञान और वाणिज्य की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रथम तीन छात्र-छात्राओं को सोमवार को उपायुक्त डॉ ताराचंद ने सम्मानित किया।

छात्रों को उपायुक्त ने शॉल ओढ़ाकर, प्रशस्ति-पत्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया ।

इस मौके पर उपायुक्त ने सभी छात्र-छात्राओं से उनके करियर से चुनाव संबंधी जानकारी प्राप्त की।

इस अवसर पर उपायुक्त ने कहा कि आपके पास करियर के सभी अवसर खुले हैं। आप उनमें से बेहतर का चुनाव करें।

उपायुक्त ने विज्ञान के विद्यार्थियों को तकनीकी आधारित विषयों की ओर विशेष ध्यान देने को कहा ताकि देश को उच्च कोटि के डॉक्टर और इंजीनियर प्राप्त हो सके।

उन्होंने कहा कि आज देश को डॉ त्रेहान और एपीजे अब्दुल कलाम की आवश्यकता है। आप सभी अपने जड़ों से जुड़े रहें और अपने माता-पिता का सम्मान करें। जिस करियर का चुनाव करें उसमें अपना उत्कृष्ट प्रयास दें।

उपायुक्त ने सभी उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं के करियर काउंसिलिंग कराए जाने का निर्देश दिया। इस अवसर पर जिला शिक्षा पदाधिकारी अभिजीत कुमार, सभी सम्मानित होने वाले छात्र-छात्राएं और उनके माता-पिता उपस्थित थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गोपी कृष्ण कुँवर

   

सम्बंधित खबर