नशे में धुत्त विलेज पुलिस ने दो को कुचला

हुगली, 18 अप्रैल (हि.स.)।

हुगली जिले के पांडुआ के शिखिरा चापता इलाके में शुक्रवार सुबह शराब के नशे में धुत्त विलेज पुलिस की गाड़ी की टक्कर में दो लोग घायल हो गए। घायल गौरी मलिक

(54) और प्रदीप मलिक (38) को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बताया कि जांच के बाद आरोपित गौतम दास के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस सूत्रों के अनुसार शुक्रवार की सुबह पांडुआ के शिखरा चापता पंचायत अंतर्गत चपरुई चौराहे से एक चार पहिया वाहन अबीर की ओर जा रहा था। चार पहिया वाहन को पांडुआ थाने में कार्यरत ग्राम पुलिसकर्मी गौतम दास चला रहे थे। आरोप है कि गौतम नशे में लापरवाही से गाड़ी चला रहा था। शिबिराई कालीतला से सटे इलाके में तेज गति से जा रही गाड़ी ने नियंत्रण खो दिया और पहले सड़क के बाईं ओर एक फूल के पेड़ से टकराई, फिर सड़क के दाईं ओर जाकर एक आम के पेड़ से टकरा गई।

स्थानीय निवासियों ने बताया कि गौरी और प्रदीप सड़क के बाईं ओर एक घर के आंगन में बैठे थे। दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। गौरी मलिक के सीने और सिर में चोटें आईं। स्थानीय लोग उन्हें मोगरा ग्रामीण अस्पताल ले गए। प्रदीप मलिक को प्रारंभिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई, जबकि गौरी मलिक को चुंचुड़ा सदर अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया।

स्थानीय निवासी बंदना मलिक ने कहा, एक पुलिसकर्मी शराब के नशे में गाड़ी चला रहा था। उसकी कार ने मेरी सास और देवर को टक्कर मार दी।' स्थानीय लोगों ने आरोपित को सजा देने की मांग की है। सूचना मिलने पर पांडुआ थाने से मौके पर पहुंची। चार पहिया वाहन को जब्त कर लिया गया और आरोपित गौतम दास की मेडिकल जांच कराई गई। उसके खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

हुगली ग्रामीण पुलिस के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कल्याण सरकार ने बताया कि गाड़ी चालक ने गुरुवार देर रात एक पार्टी में शराब पी थी। वापस आते समय उससे हादसा हो गया। इस घटना में दो लोग घायल हो गये। पुलिस जांच कर कानूनी कार्रवाई करेगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय

   

सम्बंधित खबर