एससी- एसटी पर हुए अत्याचार के नौ मामलों की जांच जल्द करें पूरी : डीसी
- Admin Admin
- Jan 27, 2025

रामगढ़, 27 जनवरी (हि.स.)। रामगढ़ जिले में एससी-एसटी पर हुए अत्याचार के नौ मामले दर्ज किए गए हैं। इन मामलों पर सोमवार को डीसी चंदन कुमार की अध्यक्षता में आवश्यक बैठक आयोजित हुई।
बैठक के दौरान जिला कल्याण पदाधिकारी सिद्धार्थ शंकर चौधरी ने उन्हें बताया कि अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत कल्याण विभाग के समक्ष नाै मामले सामने आए हुए हैं, जिनकी जांच चल रही है।
डीसी चंदन कुमार ने इन सभी मामलों में अब तक किए गए कार्यों की जानकारी ली। उन्होंने विचार विमर्श करने के बाद तत्काल जांच पूरी करने का निर्देश दिया। बैठक में रामगढ़ विधायक, बड़कागांव विधायक के अलावा अन्य अधिकारी मौजूद थे।
---------------