भगवान परशुराम जन्मोत्सव: शोभायात्रा के लिए दिया मोती डूंगरी गणेश जी को आमंत्रण
- Admin Admin
- Apr 19, 2025

जयपुर, 19 अप्रैल (हि.स.)। चिंरजीवी भगवान परशुराम जी के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में 29 अप्रैल को विद्याधर नगर स्थित भगवान परशुराम सर्किल से शाम साढ़े छह बजे रवाना होने वाली अष्टम ध्वज शोभायात्रा के लिए शनिवार को प्रथम पूज्य मोती डूंगरी गणेश जी को निमंत्रण दिया गया। बड़ी संख्या में विप्र बंधुओं ने शोभायात्रा के निर्विघ्न रूप से संपन्न होने की कामना के साथ विघ्न विनाशक गणपति की पूजा-अर्चना की। आयोजन से जुड़े गोपाल शर्मा ने बताया कि पोस्टर विमोचन के मौके पर वार्ड नंबर 15 की पार्षद डॉ. मीनाक्षी शर्मा, सुधीर शर्मा, नगेन्द्र वशिष्ठ, विद्याधर शर्मा, विरेन्द्र शर्मा सहित अनेक लोग उपस्थित थे।
गोपाल शर्मा ने बताया कि गाजे बाजे, लवाजमे के साथ निकलने वाली शोभायात्रा में मुख्य रथ पर भगवान परशुराम जी विराजमान रहेंगे। ब्राह्मण समाज के विभिन्न संगठनों के लोग हाथों में ध्वज लेकर चलेंगे। इससे पूर्व शाम छह बजे भगवान परशुराम जी की महाआरती होगी। शोभायात्रा अलका सिनेमा, रोड नंबर दो, लाल डिब्बा चौराहा, मुरलीपुरा सर्किल, केडिया पैलेस चौराहा होते हुए रामेश्वरम धाम स्थित गौड़ विप्र समाज भवन पहुंचेगी। यहां पुष्प वर्षा कर शोभायात्रा का स्वागत किया जाएगा। शोभायात्रा में समाज के जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहेंगे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश