110 उर्मिया मेडिकल यूनिवर्सिटी के छात्र सुरक्षित रूप से सीमा पार कर आर्मेनिया पहुँचे: जेकेएसए
- Admin Admin
- Jun 17, 2025
जम्मू, 17 जून (हि.स.)। ईरान और इज़राइल के बीच बढ़ते तनाव के बीच, ईरान में पढ़ रहे भारत के कम से कम 110 मेडिकल छात्रों को देश से निकाला जा रहा है।
जम्मू और कश्मीर छात्र संघ (जेकेएसए) के राष्ट्रीय संयोजक नासिर खुहमी ने बताया कि उर्मिया मेडिकल यूनिवर्सिटी के लगभग 110 भारतीय छात्र सुरक्षित रूप से सीमा पार कर आर्मेनिया पहुँच गए हैं।
उन्होंने कहा कि हमने उनसे बात की है और उनके दोपहर बाद राजधानी येरेवन पहुँचने की उम्मीद है।
जेकेएसए ने आगे कहा कि वे अगले दो घंटों के भीतर अपने निर्धारित स्थान पर पहुँच जाएँगे और आर्मेनिया से दिल्ली के लिए उनकी उड़ान कल निर्धारित है।
हिन्दुस्थान समाचार / बलवान सिंह



