हर साजिश नाकाम हुई, अंत में लोकतंत्र की हुई जीतः गिरिराज
- Admin Admin
- Oct 08, 2024

नई दिल्ली, 8 अक्टूबर (हि.स.)। हरियाणा और जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के मतगणना के रुझानों पर प्रतिक्रिया देते हुए केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि नरेन्द्र मोदी सभी के खिलाफ अकेले खड़े हैं। आज मोदी के नेतृत्व में सबका साथ, सबका विकास' के मंत्र ने काम किया है। समाज को ऊपर उठाने के साथ-साथ 'टुकड़े-टुकड़े गैंग' को भी आईना दिखाया है।
गिरिराज सिंह ने मंगलवार को एक्स पर शेयर किए गए वीडियो संदेश में कहा कि हर साजिश नाकाम हुई और अंत में लोकतंत्र की जीत हुई। इस जीत के लिए जनता का आभार। भारत को कमजोर करने की कोशिशें करने वालों को आज स्पष्ट संदेश मिल चुका है- लोकतंत्र के खिलाफ खड़ी हर दीवार ढह जाएगी। इसके लिए उन्होंने मोदी, अमित शाह, जेपी नड्डा और जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल का आभार जताते हुए दोनों राज्यों की जनता के प्रति आभार जताया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विजयालक्ष्मी