आंगनबाड़ी में अनियमितता बर्दाश्त नहीं: डीपीओ की सख्त चेतावनी

कटिहार, 12 सितंबर (हि.स.)। जिलाधिकारी के आदेशानुसार प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी एवं जिला स्तरीय पदाधिकारियों द्वारा गुरुवार को आंगनबाड़ी केंद्रों का औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान कई केंद्र बंद मिले, सेविका सहायिका अनुपस्थित थे, और कई केंद्रों पर बच्चे बिना ड्रेस कोड के थे।

जिला प्रोग्राम पदाधिकारी सदफ आलम ने बताया कि अनियमितता बरतने वाले सेविका के विरुद्ध विभागीय नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने पंजीकृत बच्चों को ड्रेस में रखने एवं आंगनबाड़ी केंद्रों पर पंजी अद्यतन अपडेट कराने का निदेश दिया। साथ ही, पोषण ट्रेकर डैशबोर्ड के माध्यम से प्रतिदिन जिला स्तर से आंगनबाड़ी केंद्र खुलने, नास्ता और पोषाहार की मोनिटरिंग किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि निरीक्षण के दौरान कई केंद्रों पर अनियमितता पाई गई, जिनमें सेविका सहायिका की अनुपस्थिति, बच्चों के बिना ड्रेस कोड, और पंजी अद्यतन न होना शामिल है। उन्होंने कहा कि ऐसी अनियमितता बरतने वाले सेविका के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी और सुनिश्चित किया जाएगा कि आंगनबाड़ी केंद्रों पर पंजीकृत बच्चों को ड्रेस में रखा जाए और पंजी अद्यतन अपडेट की जाए।

उन्होंने बताया कि पोषण ट्रेकर डैशबोर्ड के माध्यम से प्रतिदिन जिला स्तर से आंगनबाड़ी केंद्र खुलने, नास्ता और पोषाहार की मोनिटरिंग किया जा रहा है, ताकि सुनिश्चित किया जा सके कि आंगनबाड़ी केंद्रों पर बच्चों को उचित पोषण और देखभाल मिल रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विनोद सिंह

   

सम्बंधित खबर