धमतरी जिले में पैतीस किलो की बजाय बीस किलो चावल का वितरण, हुई शिकायत

धमतरी, 14 फ़रवरी (हि.स.)। जिले के डुबान में स्थित ग्राम तिर्रा के शासकीय उचित मूल्य की दुकान में राशन वितरण में गड़बड़ी करने का मामला सामने आया है।

राशनकार्डधारी इसका खुलकर विरोध कर रहे हैं। कार्डधारियों का आरोप है कि, उन्हें शासन से निर्धारित 35 किलो चावल की जगह कटौती कर सिर्फ 20 किलो चावल दिया जा रहा है और 15 किलो चावल की बजाय नकद 300 रुपये थमाया जा रहा है, जो उचित नहीं है। राशन कार्डधारियों ने शासन से इस मामले की जांच कराकर उचित कार्रवाई की मांग की है।

राशन कार्डधारी रीना नेताम, भुनेश्वरी निषाद और प्यारी बाई नेताम ने आरोप लगाते हुए बताया है कि शासकीय उचित मूल्य की दुकान तिर्रा में इन दिनों भारी भर्राशाही की जा रही है। यहां से ग्राम तिर्रा, कोलियारी पुराना और कोलियारी नया के राशनकार्डधारियों को चावल वितरण किया जाता है। इस माह चावल वितरण शासन के नियमानुसार नहीं किया जा रहा है। कार्डधारी महिलाओं ने आरोप लगाते हुए बताया कि 12 फरवरी बुधवार को जब हितग्राहियों ने चावल लेने बारगरी सेवा समिति केंद्र तिर्रा पहुंचे थे, तो पात्रता अनुसार 42 किलो मिलना था, लेकिन उन्हें सेल्समैन ने सिर्फ 20 किलो चावल और 300 रुपये नकद दिया। इससे नाराज कार्डधारियों ने कहा कि उन्हें पूरा 42 किलो चावल चाहिए, इसे लेकर सेल्समेन ने कार्डधारियों से दुर्व्यवहार कर भगाने का आरोप लगाया है। इसे लेकर यहां गाली-गलौज व हाथापायी की नौबत आ गई थी।ग्राम कोलियारी के कार्डधारियों ने भी इसकी जानकारी दिए कि 35 किलो चावल नहीं दिया जा रहा है। केवल 20 किलो चावल देकर और 300 रुपये नकद दिया जा रहा है। पूरा 35 किलो चावल मांगने पर सेल्समेन द्वारा उचित व्यवहार नहीं किया जा रहा है, जो उचित नहीं है। वहीं तिर्रा निवासी देवचरण उर्फ दीपक निषाद पिता तनु राम निषाद ने बताया बुधवार के दिन सोसाइटी में चावल लेने गया था, तो उन्हें हर माह की तरह इस माह भी 42 किलो चावल मिलना था। अंगूठा लगाकर 20 किलो चावल दिया गया और 300 रुपये नकद दिया गया। मना करने पर उनसे दुव्यर्वहार कर भगा दिया गया। इस तरह की शिकायतें कई अन्य ग्रामीणों की है। राशन कार्डधारियों ने शासन से इस मामले की शिकायत कर जांच करने की मांग की है।

इस संबंध में खाद्य निरीक्षक निलेश चंद्राकर ने बताया कि, शासकीय उचित मूल्य की दुकान तिर्रा में हितग्राहियों को 35 किलो चावल देने की बजाय 20 किलो चावल व नकद 300 रुपये देने की शिकायत व जानकारी उन्हें मिला है। वस्तु-स्थिति की जानकारी लेकर इस मामले की जांच की जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा

   

सम्बंधित खबर