महाकुंभ में भगदड़ विपक्ष और सनातन विरोधियों की साजिश तो नहीं? बोले विहिप नेता मुकेश दुबे
- Admin Admin
- Jan 31, 2025

महाकुंभ में भगदड़ पर विहिप नेता मुकेश दुबे ने कहा षड्यंत्र की आशंका
मुंबई, 31 जनवरी (हि.स.)। महाकुंभ में मची भगदड़ में तीस लोगों की मौत के बाद अब आरोप प्रत्यारोप का दौर भी शुरू हो गया है। विहिप नेता मुकेश दुबे ने हादसे पर संवेदना प्रकट करते हुए भगदड़ के लिए विपक्षी दलों पर साजिश रचने की आशंका जैसा गंभीर आरोप लगा दिया है। उन्होंने सरकार से इस साजिश की जांच तक की मांग कर दी है। दुबे का इशारा राहुल गांधी और अखिलेश यादव की ही तरफ था। उन्होंने महाकुंभ के आयोजन को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जमकर तारीफ भी की। और कहा फिक्र न करिए योगी बाबा किसी भी दोषी को नहीं छोड़ेगे। दुबे ने कहा कि बीते दिनों महाकुंभ परिसर में आग लगना। अयूब खान नाम के शख्स का साधु के भेष में मेला क्षेत्र से पकड़ा जाना और फिर अब भगदड़ मचना ये सिर्फ एक संयोग नहीं हो सकते है। उन्होंने कहा कि उन्हें आशंका है, कि इसके पीछे विपक्ष और सनातन विरोधियों की कही कोई साजिश तो नहीं है? इसकी तह तक जांच की जाए और अगर कोई दोषी है तो उसे कठोर दंड दिया जाए।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / जे सिंह