बांग्लादेश में हिंदुओं की सुरक्षा के लिए कोलकाता में इस्कॉन भक्तों की प्रार्थना

कोलकाता, 31 दिसंबर (हि. स.)। बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे हमलों और धार्मिक अल्पसंख्यकों की सुरक्षा के लिए मंगलवार को कोलकाता में अंतरराष्ट्रीय कृष्णभावनामृत संघ (इस्कॉन) के भक्तों ने प्रार्थना सभा का आयोजन किया। यह प्रार्थना सभा शेख हसीना सरकार के पतन के बाद वहां हिंदुओं पर लगातार हो रही बर्बरता के खिलाफ आयोजित की गई।

इस्कॉन कोलकाता के प्रवक्ता राधारमण दास के नेतृत्व में सैकड़ों भक्तों ने अल्बर्ट रोड केंद्र पर 'हरे कृष्ण' महामंत्र का जाप और भजन-कीर्तन किया। इन भक्तों ने हाथों में पोस्टर और बैनर लेकर बांग्लादेश के हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की।

बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यक, जो वहां की 17 करोड़ की आबादी का मात्र आठ प्रतिशत हैं, अगस्त पांच को शेख हसीना की अवामी लीग सरकार के पतन के बाद से लगातार हमलों का शिकार हो रहे हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, बांग्लादेश के 50 से अधिक जिलों में सैकड़ों हमले हो चुके हैं।

----------

मठाधीश और भिक्षुओं की रिहाई की मांग :

इस्कॉन ने बांग्लादेश की अंतरिम सरकार से कट्टरपंथियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने और अल्पसंख्यकों के बीच विश्वास बहाली के लिए कदम उठाने की मांग की। इसके अलावा, बांग्लादेश में गिरफ्तार हिंदू आध्यात्मिक नेता चिन्मय कृष्ण दास और अन्य भिक्षुओं की रिहाई की भी अपील की गई।

गिरफ्तार चिन्मय कृष्ण दास को दो जनवरी को बांग्लादेश की अदालत में पेश किया जाएगा। इस्कॉन भक्तों ने उनके प्रति समर्थन जताते हुए उनकी तत्काल रिहाई की मांग की है।

भक्तों ने कहा कि यह प्रार्थना सभा न केवल बांग्लादेश के हिंदुओं के लिए सहानुभूति व्यक्त करने का प्रयास है, बल्कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय का ध्यान इस गंभीर समस्या की ओर आकर्षित करने का भी प्रयास है।

हिन्दुस्थान समाचार / ओम पराशर

   

सम्बंधित खबर