उत्तर दिनाजपुर, 14 दिसंबर (हि.स.)।
पश्चिम बंगाल के उत्तर दिनाजपुर जिले के इस्लामपुर में दो गुटों के बीच इलाके पर कब्जे को लेकर हुई हिंसक झड़प में एक नाबालिग लड़की की मौत हो गई। शनिवार देर रात हुई इस घटना में बमबाजी और गोलीबारी हुई। इस घटना से इलाके में भारी तनाव व्याप्त है। पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। अब तक पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस सूत्रों से पता चला है कि मृत नाबालिग का नाम कौसेरा बेगम है। उसकी उम्र 12 साल थी। नाबालिग इस्लामपुर थाने के माटीकुंडा नंबर 2 पंचायत के झलझली इलाके की रहने वाली थी। वह आठवीं कक्षा की छात्रा थी।
स्थानीय सूत्रों से पता चला है कि लंबे समय से रफीक आलम और नूर आलम के बीच इलाके पर कब्जे को लेकर संघर्ष चल रहा था। मृत नाबालिग के पिता जाहिद आलम रफीक आलम के समर्थक हैं।
आरोप है कि शनिवार रात को नूर आलम के लोगों ने जाहिद आलम के घर पर बमबाजी की। गोलीबारी भी हुई। इस हमले में छर्रों की गोली से जाहिद आलम की नाबालिग बेटी कौसेरा घायल हो गई। उसे तुरंत बचाकर इस्लामपुर सब-डिवीजनल अस्पताल ले जाया गया, जहां ड्यूटी पर तैनात डॉक्टरों ने नाबालिग को मृत घोषित कर दिया।
इसके बाद स्थिति तनावपूर्ण हो गई। खबर मिलते ही घटनास्थल पर भारी पुलिस बल पहुंच गया। पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में लिया। रविवार सुबह इलाके में दबा हुआ तनाव बना हुआ है। अप्रिय स्थिति से बचने के लिए इलाके में पुलिस तैनात है।
तृणमूल के जिला अध्यक्ष कनाईलाल अग्रवाल ने कहा, पुराने किसी जमीन विवाद के कारण यह अशांति है। खबर मिल गई है। परिवार से मिलने जा रहा हूं।
इस्लामपुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डेंडुक शेरपा ने कहा, खबर मिलने के बाद पुलिस पहुंची। घटना की जांच चल रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय



