इजराइल ने गाजा पर पूर्ण नियंत्रण की बनाई योजना, सुरक्षा कैबिनेट से मिली मंजूरी
- Admin Admin
- May 05, 2025

तेल अवीव, 06 मई (हि.स.)। इजराइल ने सोमवार को गाजा पट्टी के पूरे क्षेत्र पर कब्जा करने और वहां अनिश्चितकाल तक मौजूद रहने की योजना को मंजूरी दे दी। दो शीर्ष इजराइली अधिकारियों के अनुसार यह निर्णय कैबिनेट मंत्रियों की सोमवार सुबह हुई सुरक्षा बैठक में लिया गया, जिसमें सेना प्रमुख द्वारा हजारों रिजर्व सैनिकों को बुलाए जाने की घोषणा के कुछ ही घंटों बाद यह मंजूरी दी गई।
यह योजना इजराइल के युद्ध लक्ष्यों, हमास को पराजित करने और गाजा में बंधक बनाए गए लोगों को छुड़ाने, को हासिल करने के उद्देश्य से बनाई गई है। योजना के तहत लाखों फिलिस्तीनियों को गाजा के दक्षिणी हिस्से में स्थानांतरित किया जाएगा, जो जबरन विस्थापन की श्रेणी में आता है और पहले से ही बिगड़े मानवीय हालात को और गंभीर बना सकता है।
एक तीसरे रक्षा अधिकारी ने जानकारी दी कि यह योजना तब तक लागू नहीं होगी जब तक अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प इस माह के अंत में अपनी मध्य पूर्व यात्रा पूरी नहीं कर लेते। इस दौरान अस्थायी युद्धविराम की संभावना बनी रह सकती है।
उल्लेखनीय है कि इजराइल ने 2005 में गाजा से अपनी सेना वापस बुला ली थी और तब से इजिप्ट के साथ मिलकर इस पर नाकाबंदी लगा रखी है। अब एक बार फिर से गाजा पर कब्जा करने की योजना अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विवाद खड़ा कर सकती है। मार्च में हमास के साथ युद्धविराम समाप्त होने के बाद इजराइल ने गाजा पर हमले शुरू किए, जिनमें सैकड़ों लोग मारे गए। फिलहाल इजराइल गाजा के लगभग 50 फीसदी क्षेत्र को नियंत्रित कर चुका है।
फिलिस्तीनी स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार, अब तक 52,000 से अधिक लोग मारे जा चुके हैं, जिनमें बड़ी संख्या में महिलाएं और बच्चे शामिल हैं। वहीं इजराइल के अनुसार, गाजा में अब भी 59 बंधक बचे हैं, जिनमें से लगभग 35 की मौत की आशंका है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय