गाजा में सैन्य कार्रवाई तेज करने पर आज इजरायली कैबिनेट में होगा अहम फैसला

तेल अवीव, 04 मई (हि.स..)। इज़रायली कैबिनेट के वरिष्ठ मंत्री रविवार को एक महत्वपूर्ण बैठक में गाजा पट्टी में सैन्य अभियान को और तेज करने के प्रस्ताव पर मतदान करेंगे। इस बीच, इज़रायली सेना ने बड़े पैमाने पर सैन्य कार्रवाई की तैयारी करते हुए हजारों रिज़र्व सैनिकों को बुलाना शुरू कर दिया है।

एक वरिष्ठ सैन्य अधिकारी ने बताया कि सेना लंबे समय से चली आ रही गाजा युद्ध को निर्णायक दिशा देने की तैयारी में है। रक्षा कैबिनेट की बैठक में इस बात पर निर्णय लिया जाएगा कि अभियान को किस स्तर तक बढ़ाया जाए।

इस बीच रविवार को यमन में ईरान समर्थित हूती विद्रोहियों द्वारा दागी गई एक मिसाइल के कारण इज़रायल के मुख्य अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हड़कंप मच गया। पुलिस के अनुसार, मिसाइल का एक टुकड़ा हवाई अड्डे के पास गिरा, जिससे एयर ट्रैफिक कुछ समय के लिए बाधित हुआ।

मौके पर मौजूद यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई और कई लोग सुरक्षा के लिए भागते नजर आए। हालांकि यह स्पष्ट नहीं हो सका कि गिरा हुआ टुकड़ा मिसाइल का था या इज़रायल की मिसाइल रक्षा प्रणाली द्वारा छोड़े गए इंटरसेप्टर का।

गौरतलब है कि गाजा में 18 महीने से जारी युद्ध के बीच हालात बेहद खराब हो चुके हैं। मार्च में इज़रायल ने हमास पर दबाव बढ़ाने के उद्देश्य से गाजा में खाद्य व अन्य आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति रोक दी थी, जिससे करीब 23 लाख की आबादी वाले इस क्षेत्र में भीषण मानवीय संकट उत्पन्न हो गया है।

मार्च के अंत में आठ सप्ताह की संघर्षविराम संधि टूटने के बाद इज़रायल ने 18 मार्च से फिर से गाजा पर हमले शुरू कर दिए हैं। स्थानीय स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार, तब से अब तक सैकड़ों फिलीस्तीनियों की मौत हो चुकी है, जबकि इज़रायल के कम से कम छह सैनिक भी मारे गए हैं।

इज़रायल के कट्टरपंथी राष्ट्रीय सुरक्षा मंत्री इतामार बेन-गवीर ने एक रेडियो इंटरव्यू में कहा, “हमें युद्ध की तीव्रता बढ़ानी चाहिए और तब तक जारी रखनी चाहिए जब तक कि हमें पूर्ण जीत न मिल जाए।”

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय

   

सम्बंधित खबर