गर्व का विषय है कि हम विश्व के सबसे महान लोकतंत्र के नागरिक: आदित्य शंकर बाजपेयी

गर्व का विषय है कि हम विश्व के सबसे महान लोकतंत्र के नागरिक: आदित्य शंकर बाजपेयी

कानपुर, 15 अगस्त (हि.स.)। देश की इस स्वतंत्रता, संप्रभुता, एकता, अखंडता को बरकरार रखने के लिये देश के प्रत्येक नागरिक को अपने कर्तव्यों का निर्वहन करना होगा। यह गर्व का विषय है कि हम विश्व के सबसे महान लोकतंत्र के नागरिक हैं। यह बात गुरुवार को बी. एन. एस. डी. शिक्षा निकेतन इंटर कॉलेज बेनाझाबर में आज स्वतंत्रता दिवस समारोह को संबोधित करते हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अधिवक्ता एवं विद्यालय प्रबंध समिति के मंत्री व प्रबंधक आदित्य शंकर बाजपेयी ने कहा।

उन्होंने कहा कि हमने हर क्षेत्र में प्रगति की है पर अभी भी कहीं-कहीं राष्ट्रभावना का अभाव दिख रहा है। हमें देश के अन्दर की विभाजनकारी व विघटनकारी कुत्सित विचारधाराओं से सतर्क रहना है। हमें यह संकल्प लेना होगा कि हमारा देश भ्रष्टाचार, गरीबी व अन्य सामाजिक कुरीतियों से मुक्त हो। इससे पूर्व मुख्य अतिथि आदित्य शंकर बाजपेयी ने ध्वजारोहण किया।

अतिथि परिचय छात्र संसद के प्रधानमंत्री अम्बुज सिंह ने कराया। आभार प्रदर्शन एवं राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत शपथ ग्रहण छात्र संसद के शिक्षा मंत्री दक्ष सिंह ने कराया। विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। कनिष सिंह, चित्रांशी ने अपने विचार प्रस्तुत किये। रघु प्रताप ने एकल गीत “ऐसा देश है मेरा, शैली गुप्ता ने ”ऐ मेरे वतन के लोगो, छात्र-छात्राओं ने सामूहिक नृत्य एवं उत्कर्ष ने कविता पाठ प्रस्तुत किया।

इस अवसर पर विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्य एवं अधिवक्ता शरद कृष्ण पाण्डेय, जिला संयोजक भारतीय जनता पार्टी शिक्षक प्रकोष्ठ परमानंद शुक्ला, विद्यालय के प्रधानाचार्य बृजमोहन कुमार सिंह, उपप्रधानाचार्य मंजूबाला श्रीवास्तव, विद्यालय के पूर्व उपप्रधानाचार्य अनिल कुमार यादव एवं विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकायें, अभिभावक उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल / बृजनंदन यादव

   

सम्बंधित खबर