मंत्री ने अधिकारियों को रचनात्मक सोच के साथ योजनाओं को गति देने का दिया निर्देश

रांची, 17 नवंबर (हि.स.)। कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की सोमवार को अचानक कृषि निदेशालय पहुंची। इस दौरान कृषि निदेशालय में उद्यान विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। इसके साथ ही उन्होंने उद्यान विभाग के अंतर्गत संचालित योजनाओं की जानकारी ली।

इस दौरान विभागीय अधिकारी योजना से संबंधित जानकारी और डेटा तैयार करने को लेकर परेशान नजर आए।

मौके पर मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने मीडिया से बातचीत में कहा कि ये जरूरी नहीं की योजनाओं की सुस्ती पर अधिकारियों को शोकॉज या कार्रवाई की जाए। बल्कि रचनात्मक सोच और ठोस कार्य योजना के जरिए भी योजनाओं को गति दी जा सकती हैै। उन्‍होंने अधि‍कारियों से इसे लेकर ध्यान देने को क‍हा।

बैठक में योजनाओं को धरातल पर उतारने में आ रही अड़चनों को दूर करने चर्चा की गई। मंत्री ने विभाग के अधिकारियों को इस संबंध में कई निर्देश दिया। बैठक में इस बात की जानकारी दी गई की मशरूम के वितरण से लेकर मधुमक्खी पालन से संबंधित योजनाएं आगे बढ़ रहीं है।

बैठक का उद्देश्य उद्यान विभाग की योजनाओं को गति देने और समय सीमा के अंदर योजनाओं का क्रियान्वयन करना रहा।

वहीं मौके पर मंत्री ने कृषि निदेशालय में संचालित किसान कॉल सेंटर का भी औचक निरीक्षण करते हुए उन्होंने कॉल सेंटर से किसान को फोन लगाया और उनकी समस्‍याएं सुनीं। मौके पर मंत्री ने अधिकारियों को कॉल सेंटर में कार्यरत ऑपरेटरों को विभाग की योजनाओं से अपडेट रखने के लिए प्रशिक्षण देने का निर्देश भी दिया। साथ ही मंत्री ने किसानों से टोल फ्री नंबर 18001231136 पर कॉल कर कृषि से संबंधित परेशानी को साझा करने और समाधान की जानकारी लेने की अपील की।

बैठक में उद्यान निदेशक माधवी मिश्रा सहित निदेशक विकास कुमार सहित कई विभागीय अधिकारी मौजूद थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Manoj Kumar

   

सम्बंधित खबर