जयपुर सहित 18 शहरों में बरसे मेघ, झालावाड में बिजली गिरने से महिला की मौत
- Admin Admin
- Jun 26, 2025
जयपुर, 26 जून (हि.स.)। प्रदेश में मानसून की बारिश दौर लगातार जारी है। हालांकि तेज बारिश के दौर में कमी आई है। गुरुवार को जयपुर सहित करीब 18 शहरों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई। बारिश का यह दौर इस पूरे माह चलता रहेगा। अलवर में थानागाजी के टहला में सरसा माता बांध में डूबने से युवक की मौत हो गई। वह बांध पर सेल्फी ले रहा था। इस दौरान उसका पैर फिसल गया।झालावाड़ के भवानीमंडी में गुरुवार दोपहर बिजली गिरने से 35 साल की महिला की मौत हो गई। महिला खेत में काम कर रही थी।
मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार को जयपुर, भीलवाड़ा, वनस्थली, सीकर, कोटा, चित्तौड़गढ़, डबोक,बीकानेर, चूरू, श्रीगंगानगर, नागौर, डूंगरपुर, संगरिया, दौसा, करौली, लूणकरणसर, सवाई माधोपुर और प्रतापगढ़ में बारिश दर्ज की गई। प्रदेश में 1 जून से अब तक (24 जून तक) सामान्य से 135 फीसदी ज्यादा बारिश हो चुकी है। बुधवार को पूर्वी राजस्थान में अनेक स्थानों पर मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम वर्षा,कहीं कहीं भारी वर्षा दर्ज की गई । पूर्वी राजस्थान में सर्वाधिक वर्षा भूंगड़ा(बांसवाड़ा) में 115 मिमी दर्ज की गई। गुरुवार को जैसलमेर प्रदेश का सबसे गर्म शहर रहा। यहां का अधिकतम तापमान 41.3 और न्यूनतम तापमान 30.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जैसलमेर के अलावा बाड़मेर और बीकानेर का दिन का पारा 40 पार दर्ज किया गया। वहीं प्रदेश के चार शहरों का रात का पारा 30 डिग्री के पार रहा। इसमें जैसलमेर, बाड़मेर, बीकानेर और लूणकरणसर शामिल है।
जयपुर में दोपहर बादल हल्की बारिश
जयपुर में गुरुवार को सुबह से हल्के से मध्यम बादल छाए रहे। दोपहर बाद काले घने बादल छाए और कुछ स्थानों पर हल्की बारिश दर्ज की गई। हालांकि बादलों के बीच से चली सूरज की आंखमिचौली के चलते जयपुरवासी दिनभर उमसभरी गर्मी से परेशान नजर आए। कूलर और पंखे उमसभरी गर्मी से राहत नहीं दे पा रहे थे। जयपुर के दिन के तापमान में मामूली गिरावट तो वहीं रात के पारे में एक डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गई। जयपुर का अधिकतम तापमान 34.4 और न्यूनतम तापमान 27.2 डिग्री दर्ज किया गया।
बीसलपुर में आया 3 सेंटीमीटर पानी
बारिश के कारण बीसलपुर बांध का जल स्तर इस सीजन में तीसरी बार बढ़ा है। बुधवार को बांध का जल स्तर 2 सेमी बढ़कर 312.555 आरएल मीटर हो गया। वर्तमान में त्रिवेणी का जलस्तर 1.90 मीटर बना हुआ है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश



