जम्मू-कश्मीर विधानमंडल की कार्य नियम समिति की अगली बैठक 4 फरवरी को होगी

जम्मू, 30 जनवरी (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर विधानमंडल की कार्य नियम समिति की अगली बैठक 4 फरवरी, 2024 को होगी। यह बैठक जम्मू-कश्मीर विधान सभा के अध्यक्ष अब्दुल रहीम राथर की अध्यक्षता में एलए कॉम्प्लेक्स, जम्मू में उनके कार्यालय कक्ष में सुबह 11 बजे होगी। अब तक जम्मू-कश्मीर विधान सभा में कार्य संचालन के लिए प्रक्रिया के नियमों का मसौदा तैयार करने के लिए गठित नियम समिति की दो बार बैठक हो चुकी है।

जम्मू-कश्मीर विधान सभा में कार्य संचालन के नियम 363 द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए अध्यक्ष द्वारा 24 दिसंबर, 2024 को नौ सदस्यीय पैनल की घोषणा की गई थी। अध्यक्ष समिति के पदेन अध्यक्ष होते हैं। इसकी पहली बैठक 1 जनवरी, 2025 को हुई थी। 7 जनवरी, 2025 को हुई अपनी दूसरी बैठक में यह निर्णय लिया गया कि समिति पहले चरण में मौजूदा नियमों में विसंगतियों को दूर करने पर ध्यान केंद्रित करेगी क्योंकि नए नियम बनाना उपराज्यपाल का विशेष अधिकार क्षेत्र है।

समिति को आगामी बजट सत्र जो 3 मार्च, 2025 से शुरू होने वाला है के शुरू होने से पहले जम्मू-कश्मीर विधानसभा में प्रक्रिया और व्यवसाय के संचालन के नियमों के मसौदे को अंतिम रूप देने के लिए कहा गया है।

पैनल के सदस्यों के रूप में नामित अन्य आठ विधायकों में पूर्व स्पीकर मुबारिक गुल (एनसी); मोहम्मद यूसुफ तारिगामी (सीपीआई-एम); सैफुल्लाह मीर (एनसी); निजाम-उद-दीन भट (कांग्रेस); पवन कुमार गुप्ता (भाजपा), न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) हसनैन मसूदी (एनसी), रणबीर सिंह पठानिया (भाजपा) और मुजफ्फर इकबाल खान (स्वतंत्र) शामिल हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / सुमन लता

   

सम्बंधित खबर