जम्मू-कश्मीर मास्टर्स बास्केटबॉल टीमों ने 7वें मास्टर्स नेशनल गेम्स में स्वर्ण और रजत पदक जीते
- Neha Gupta
- Apr 24, 2025

जम्मू, 24 अप्रैल । केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर की मास्टर्स बास्केटबॉल टीमों ने 7वें मास्टर्स नेशनल गेम्स में एक शानदार शुरुआत की, एक स्वर्ण और एक रजत पदक जीता और राष्ट्रीय खेल परिदृश्य पर एक अविस्मरणीय छाप छोड़ी। धर्मशाला में आयोजित और सुपर मास्टर्स गेम्स एंड स्पोर्ट्स फेडरेशन (इंडिया) के तत्वावधान में मास्टर्स गेम्स एसोसिएशन हिमाचल प्रदेश द्वारा आयोजित इस टूर्नामेंट में जम्मू-कश्मीर के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया।
अग्रणी खिलाड़ी इकबाल सिंह थे। उन्होंने 30 से अधिक अंकों के प्रदर्शन और हरफनमौला प्रदर्शन के दम पर टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का प्रतिष्ठित खिताब जीता। कोर्ट के अंदर और बाहर उनके नेतृत्व ने उनकी टीम को प्रेरित किया और उनकी सफलता में एक निर्णायक कारक बन गया। सबसे महत्वपूर्ण क्षण तब आया जब जम्मू-कश्मीर की पुरुष टीम (35+ आयु वर्ग) ने फाइनल में हरियाणा को 64-46 से हराकर शक्ति और सटीकता का प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक जीता। वहीं 40+ पुरुष वर्ग में जम्मू-कश्मीर केरल के खिलाफ एक कड़े मुकाबले में शीर्ष स्थान से चूक गया, 50-57 से हार के बाद उसे रजत पदक से संतोष करना पड़ा।
जम्मू-कश्मीर मास्टर्स गेम्स एसोसिएशन के अध्यक्ष और पूर्व अंतरराष्ट्रीय हैंडबॉल खिलाड़ी रणजीत सिंह चिब ने टीमों की सफलता को केंद्र शासित प्रदेश के लिए एक ऐतिहासिक उपलब्धि बताया।



