जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बारामूला में सेवानिवृत्त अधिकारी को गर्मजोशी से विदाई दी

बारामुला, 30 नवंबर (हि.स.)।

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने सब-इंस्पेक्टर नूर मोहम्मद को गर्मजोशी से विदाई दी जो जम्मू-कश्मीर पुलिस में 38 साल की समर्पित और विशिष्ट सेवा प्रदान करने के बाद सेवानिवृत्त हुए। जिला पुलिस कार्यालय (डीपीओ) बारामूला में एक विदाई समारोह आयोजित किया गया जहां एसएसपी बारामूला और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने उनके शानदार करियर के दौरान विभिन्न क्षमताओं में उनके लंबे, अनुशासित और निस्वार्थ योगदान को स्वीकार किया।

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने विभाग और समाज में उनके स्थायी योगदान की सराहना करते हुए एसआई नूर मोहम्मद को स्वस्थ, शांतिपूर्ण और सेवानिवृत्ति के बाद के जीवन के लिए शुभकामनाएं दीं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / SONIA LALOTRA

   

सम्बंधित खबर