आरक्षण मुद्दे से निपटने के जम्मू-कश्मीर सरकार के तरीके ने छात्रों का मोहभंग किया- वहीद पारा
- Admin Admin
- Jun 19, 2025

श्रीनगर, 19 जून (हि.स.)। पीडीपी नेता वहीद पारा ने गुरुवार को कहा कि आरक्षण मुद्दे से निपटने के जम्मू-कश्मीर सरकार के तरीके ने छात्रों का मोहभंग कर दिया है और व्यवस्था पर उनका भरोसा खत्म कर दिया है।
पारा ने एक्स के माध्यम से कहा कि छह महीने पहले जम्मू-कश्मीर सरकार ने एक उपसमिति की रिपोर्ट के माध्यम से आरक्षण मुद्दे को हल करने का वादा किया था। वह समय सीमा बीत चुकी है जिससे हजारों छात्र निराश और हताश हैं, व्यवस्था पर उनका भरोसा टूट गया है और उनका भविष्य अधर में लटक गया है।
पुलवामा से विपक्षी विधायक ने कहा कि केंद्र शासित प्रदेश में नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) सरकार के पास एक ही प्रशासनिक आदेश से भाजपा द्वारा लागू की गई नीति को खत्म करने की शक्ति है लेकिन सत्तारूढ़ पार्टी जिसने भाजपा के नुकसान को ठीक करने का वादा किया था, अब इसे जारी रखने में मिलीभगत कर रही है।
उन्होंने कहा कि यह न्याय का जानबूझकर किया गया खंडन है। इन छात्रों ने पहले ही हिंसा, लॉकडाउन और खोए हुए अवसरों को झेला है। अब जब वह उचित प्रतिनिधित्व और तर्कसंगत आरक्षण की मांग कर रहे हैं तो सरकार उन्हें और भी हाशिए पर धकेल रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / सुमन लता