कांग्रेस ने की पहलगाम में पर्यटकों पर हमले की निंदा, कहा- सीमा पार आतंकवाद के खिलाफ देश एकजुट
- Admin Admin
- Apr 22, 2025

नई दिल्ली, 22 अप्रैल (हि.स.)। कांग्रेस ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले की निंदा करते हुए कहा है कि सीमा पार आतंकवाद के खिलाफ पूरा देश एकजुट है।
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने मंगलवार को जारी बयान में पहलगाम में पर्यटकों पर हुए कायरतापूर्ण आतंकी हमले की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि पूरा देश सीमा पार आतंकवाद के खिलाफ़ एकजुट है। भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा सर्वोपरि है और हम भारत सरकार से इसे सुनिश्चित करने के लिए सुधारात्मक उपाय करने का आग्रह करते हैं।
कांग्रेस नेता एवं लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी ने कहा कि कायराना आतंकी हमले में पर्यटकों के मारे जाने और कई लोगों के घायल होने का समाचार बेहद निंदनीय और दिल दहलाने वाला है। उन्होंने शोकाकुल परिवारों के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त करते हुए कहा कि आतंक के खिलाफ पूरा देश एकजुट है।
कांग्रेस महासचिव एवं सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि यह आतंकी हमला अत्यंत निंदनीय एवं शर्मनाक कृत्य है। यह पूरी तरह अस्वीकार्य है।
प्रारंभिक समाचारों के अनुसार अनंतनाग जिले के पहलगाम के बैसरन गांव में मंगलवार दोपहर आतंकवादियों ने पर्यटकों के एक समूह पर हमला किया है। हमले में एक शख्स की मौत हो गई, जबकि कम से कम पांच लोग घायल हो गए हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दधिबल यादव