जेसी चौरसिया ने प्रमुख मुख्य इंजीनियर का पदभार संभाला

प्रयागराज, 16 जून (हि.स.)। भारतीय रेल इंजीनियरिंग सेवा 1990 बैच के अधिकारी जे सी चौरसिया ने सोमवार को उत्तर मध्य रेलवे के प्रमुख मुख्य इंजीनियर का पदभार ग्रहण किया। इससे पूर्व चौरसिया मुख्य प्रशासनिक अधिकारी निर्माण आरएसपी उत्तर मध्य रेलवे के पद पर कार्यरत थे।

जे. सी. चौरसिया ने अपनी पहली रेल सेवा सोनपुर डिवीजन, पूर्वोत्तर रेलवे से की। इसके बाद पूर्व मध्य रेलवे में वरिष्ठ मण्डल इंजीनियर समस्तीपुर, दानापुर एवं सोनपुर तथा सेन्ट्रल रेलवे मुम्बई में मुख्य इंजीनियर टी पी एवं मुख्य इंजीनियर निर्माण जैसे महत्वपूर्ण पदों पर कार्यरत रहे हैं।

वहीं, वरिष्ठ जनसम्पर्क अधिकारी अमित मालवीय ने बताया कि श्री चौरसिया एडवांस्ड मैनेजमेण्ट के प्रशिक्षण के लिए सिंगापुर, मलेशिया एवं अमेरिका भी जा चुके हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विद्याकांत मिश्र

   

सम्बंधित खबर