दीपावली से पहले जेडीए बारह मुख्य सड़कों को करेगा अतिक्रमण मुक्त

जयपुर, 19 अक्टूबर (हि.स.)। जयपुर विकास प्राधिकरण सचिव निशांत जैन की अध्यक्षता में शनिवार को जेडीए के मंथन सभागार में समस्त प्रकोष्ठों की समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक में प्रवर्तन दस्ते को 12 प्रमुख सड़कों को 31 अक्टूबर तक अतिक्रमण से मुक्त करवाने के निर्देश दिए है। प्रवर्तन शाखा के अधिकारियों को शहर में संचालित कोचिंग इंस्टीट्यूट के संबंध में जेडीए से संबंधित बिंदुओं की जांच करने के निर्देश दिए। जेडीए सचिव ने वर्ष 2024-25 की बजट घोषणा में भूमि आवंटन के प्रकरणों को 15 नवम्बर तक पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। जेडीए सचिव द्वारा आमजन की सुविधाओं को ध्यान में रख कर जेडीए के नागरिक सेवा केंद्र की समस्त ऑनलाइन सेवाओं की पेडेंसी शून्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने डीटीएस और सम्पर्क पोर्टल पर लम्बित प्रकरणो को गुणात्मक रूप से 30 दिवस में लंबित प्रकरणों का तत्काल निस्ताकरण करने के निर्देश दिए।

राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट - 2024 के लिए आवश्यक सुधारीकरण कार्यो को शीघ्र पूर्ण करवाने के लिए जोनवार समीक्षा कर कर्व स्टोन की मरम्मत करवाने, मीडियन में पेड लगवाने, रोड पेच वर्क एवं साफ-सफाई करवाने, विभिन्न आवश्यक स्थानों पर लाईटिंग, फुटपाथ-मीडियन मरम्तीकरण, साफ-सफाई करवाना, पेड लगवाने, विद्युतीकरण कार्य सहित अन्य कार्य करवाने के निर्देश दिए।

लाईट्स प्रकरणों (कोर्ट कैसेज) का निस्तारण त्वरित गति से करने एवं इससे संबंधित प्रकरणों की निरंतर मॉनिटरिंग कर पेन्डेन्सी शून्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने कोर्ट में लंबित प्रकरणों की प्रभावी एवं पुख्ता पैरवी नहीं करने वाले अधिवक्ताओं को बदलने के निर्देश दिए गए, जिससे जेडीए के पक्ष में निर्णय पारित हो सके।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश

   

सम्बंधित खबर