जेडीए के प्रवर्तन दस्ते ने 8 अवैध कॉलोनियों पर चलाया बुलडोजर
- Admin Admin
- Nov 18, 2025
जयपुर, 18 नवंबर (हि.स.)। जयपुर विकास प्राधिकरण के प्रवर्तन दस्ते ने मंगलवार को शहर में अलग-अलग अवैध रुप से बसाई जा रही कॉलोनियों पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की।
उपमहानिरीक्षक पुलिस राहुल कोटोकी ने बताया कि जोन-09 में स्थित रिंग रोड के पास, ग्राम भूरथल में करीब 7 बीघा निजी खातेदारी भूमि पर,रिंग रोड के पास कानडवास में करीब 5 बीघा निजी खातेदारी भूमि पर, जोन-12 में स्थित कालवाड रोड ग्राम भम्भोरी में करीब 5 बीघा निजी खातेदारी भूमि पर, कालवाड रोड ग्राम माचवां, अल्का आई.टी.आई. कॉलेज के सामने करीब 10 बीघा निजी खातेदारी भूमि पर, कालवाड रोड अंसल सुशांत सिटी के पीछे करीब 03 बीघा निजी खातेदारी भूमि पर ''महादेव एनक्लेव'' के नाम से, जोन-14 में स्थित ग्राम श्रीरामपुरा, लाखना, में करीब 3 बीघा निजी खातेदारी भूमि पर ''जगदीश विहार'' के नाम से और वाटिका से ग्राम रामसिंहपुरा रोड पर करीब 4 बीघा निजी खातेदारी भूमि पर अवैध कॉलोनी बसाने के लिए बनाई गई मिट्टी-ग्रेवल सड़कें सहित अन्य अवैध निर्माण को ध्वस्त किया गया। इसके अलावा जोन-09 में स्थित रिंग रोड के पास कानडवास में पूर्व में ध्वस्त 4 बीघा जमीन पर बसाई जा रही अवैध कॉलोनी पर फिर से कार्रवाई की गई है। प्रवर्तन प्रकोष्ठ जेडीए द्वारा वर्ष 2025 में 334 नवीन अवैध कॉलोनियों को ध्वस्त कर अवैध कॉलोनियॉ बसाने के प्रयासों को विफल किया गया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश



