जेडीए के प्रवर्तन दस्ते ने सरकारी भूमि पर बनी 6 अवैध दुकानों को तोड़ा

जयपुर, 10 अक्टूबर (हि.स.)। जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा जोन-09 में जगतपुरा बॉम्बे हॉस्पिटल के सामने सरकारी भूमि पर व्यवसायिक प्रयोजनार्थ बनी 6 अवैध दुकानों का ध्वस्तीकरण कर भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाया गया।

उप महानिरीक्षक पुलिस राहुल कोटोकी ने बताया कि जोन-09 में स्थित जगतपुरा, ग्राम जीरोता बॉम्बे हॉस्पिटल के सामने खसरा नंबर 303 में सरकारी भूमि पर अतिक्रमण कर व्यवसायिक प्रयोजनार्थ 6 दुकानों का निर्माण कर लिया गया था जिसे शुक्रवार को तोड़ दिया गया। उक्त अतिक्रमण मुक्त भूमि की अनुमानित कीमत करीब 3 करोड रुपये है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश

   

सम्बंधित खबर